facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Dividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

Dividend Stocks: 360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अंतरिम डिविडेंड 0.2 रुपये प्रति शेयर होगा।

Last Updated- October 26, 2025 | 5:16 PM IST
Dividend Stocks

Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस, सीईएससी, टानला प्लेटफॉर्म्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, आरईसी, कोफोर्ज, सुप्रीम पेट्रोकेम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 360 वन डब्ल्यूएएम और क्रिसिल समेत कई कंपनियों के शेयर अगले सप्ताह (27 अक्टूबर) से शुरू हो रहे हफ्ते में एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी। 360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अंतरिम डिविडेंड 0.2 रुपये प्रति शेयर होगा।

सीईएससी लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। क्रिसिल लिमिटेड 16 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगी। इन्फोसिस लिमिटेड 23 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।

वहीं, पीसीबीएल केमिकल लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। आरईसी लिमिटेड चार दशमलव 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। टानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित करेगी।

इसके अलावा कई कंपनियों के शेयर 31 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। कोफोर्ज लिमिटेड 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड 0.01 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। लॉरस लैब्स लिमिटेड 0.80 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी।

Also Read: Stock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

क्या होता है डिविडेंड?

डिविडेंड दरअसल किसी कंपनी की कमाई का एक हिस्सा होता है, जो वह अपने शेयरहोल्डर्स को उनके निवेश के बदले में देती है। यानी, जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी के शेयर खरीदता है, तो वह कंपनी के मालिकों में से एक बन जाता है। और कंपनी जब मुनाफा कमाती है, तो वह इस मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स में बांटती है, जिसे हम डिविडेंड कहते हैं।

डिविडेंड आमतौर पर तिमाही यानी हर तीन महीने में दिया जाता है, लेकिन कुछ कंपनियां इसे मंथली या सालाना भी दे सकती हैं। यह राशि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा तय की जाती है, जो कंपनी के हाल की कमाई और वित्तीय स्थिति के आधार पर निर्णय लेते हैं।

First Published - October 26, 2025 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट