facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Dividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

Dividend Stocks: 360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अंतरिम डिविडेंड 0.2 रुपये प्रति शेयर होगा।

Last Updated- October 26, 2025 | 5:16 PM IST
Dividend Stocks

Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस, सीईएससी, टानला प्लेटफॉर्म्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, आरईसी, कोफोर्ज, सुप्रीम पेट्रोकेम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 360 वन डब्ल्यूएएम और क्रिसिल समेत कई कंपनियों के शेयर अगले सप्ताह (27 अक्टूबर) से शुरू हो रहे हफ्ते में एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी। 360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अंतरिम डिविडेंड 0.2 रुपये प्रति शेयर होगा।

सीईएससी लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। क्रिसिल लिमिटेड 16 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगी। इन्फोसिस लिमिटेड 23 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।

वहीं, पीसीबीएल केमिकल लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। आरईसी लिमिटेड चार दशमलव 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। टानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित करेगी।

इसके अलावा कई कंपनियों के शेयर 31 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। कोफोर्ज लिमिटेड 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड 0.01 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। लॉरस लैब्स लिमिटेड 0.80 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी।

Also Read: Stock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

क्या होता है डिविडेंड?

डिविडेंड दरअसल किसी कंपनी की कमाई का एक हिस्सा होता है, जो वह अपने शेयरहोल्डर्स को उनके निवेश के बदले में देती है। यानी, जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी के शेयर खरीदता है, तो वह कंपनी के मालिकों में से एक बन जाता है। और कंपनी जब मुनाफा कमाती है, तो वह इस मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स में बांटती है, जिसे हम डिविडेंड कहते हैं।

डिविडेंड आमतौर पर तिमाही यानी हर तीन महीने में दिया जाता है, लेकिन कुछ कंपनियां इसे मंथली या सालाना भी दे सकती हैं। यह राशि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा तय की जाती है, जो कंपनी के हाल की कमाई और वित्तीय स्थिति के आधार पर निर्णय लेते हैं।

First Published - October 26, 2025 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट