facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

EV सेक्टर के लिए मैग्नेट अब ‘मेड इन इंडिया’: Sona Comstar की बड़ी पहल, बढ़ाएगी लोकल मैन्युफैक्चरिंग

भारत में दुर्लभ मैग्नेट की सबसे बड़ी आयातक सोना कॉमस्टार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल अहम कलपुर्जों का स्थानीय स्तर पर निर्माण करने की योजना बनाई है।

Last Updated- June 30, 2025 | 10:48 PM IST
Magnet Crisis

भारत में दुर्लभ मैग्नेट की सबसे बड़ी आयातक सोना कॉमस्टार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल अहम कलपुर्जों का स्थानीय स्तर पर निर्माण करने की योजना बनाई है। निर्यात पर चीन के प्रतिबंधों के बाद केंद्र सरकार घरेलू तौर पर इसके उत्पादन को प्रोत्साहित करने के प्रयास कर रही है। कंपनी इस पर ध्यान केंद्रित कर रही है। चीन दुनिया के लगभग 90 फीसदी दुर्लभ मैग्नेट का उत्पादन करता है। उसने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में अप्रैल में इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। जहां अमेरिका और चीन ने इस महीने दुर्लभ मैग्नेट निर्यात की मंजूरी में तेजी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए, वहीं वैश्विक स्तर पर सरकारें और कंपनियां इसके विकल्प तलाशने में जुट गई हैं।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है और उसके पास दुर्लभ मैग्नेट का पांचवां सबसे बड़ा भंडार मौजूद है। चीन से दूरी बनाने के लिए भारत स्थानीय स्तर पर मैग्नेट उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए नए कार्यक्रम पर काम कर रहा है।

गुरुग्राम की सोना कॉमस्टार (जिसे आधिकारिक तौर पर सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स के नाम से जाना जाता है) सरकार के कार्यक्रम के सार्वजनिक होने के बाद घरेलू स्तर पर मैग्नेट बनाने की योजना की घोषणा करने वाली भारत की पहली कंपनी है।

सोना कॉमस्टार के मुख्य कार्या​धिकारी विवेक विक्रम सिंह ने रॉयटर्स को एक इंटरव्यू में बताया, ‘दुर्लभ मैग्नेट का सबसे बड़ा आयातक होने से हम देश में सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। हमें मैग्नेट पर भारत की आत्मनिर्भरता पर ध्यान देना होगा और हम इस पर सरकार के साथ काम कर रहे हैं।’

कंपनी टेस्ला और स्टेलेंटिस जैसी कार निर्माताओं को गियर और मोटर की आपूर्ति करती है और उसने पिछले वित्त वर्ष में चीन से 120 टन मैग्नेट आयात किया। मौजूदा समय में सोना कॉमस्टार के राजस्व में अमेरिका की भागीदारी लगभग 40 फीसदी है।

भविष्य के विकास के लिए सोना कॉमस्टार चीन, जापान और दक्षिण कोरिया में अधिक ग्राहकों को जोड़ने पर ध्यान दे रही है। विस्तार की योजनाएं सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष संजय कपूर की जून में हुई अचानक मृत्यु के बाद आई हैं। कंपनी ने जेफरी मार्क ओवरली को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

First Published - June 30, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट