facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

SN Subrahmanyan होंगे L&T के नए चेयरमैन, 1 अक्टूबर से संभालेंगे पद

कंपनी के मौजूदा चेयरमैन ए एम नाइक 1 अक्टूबर को अपना पद छोड़ रहे हैं और सुब्रमण्यन को कमान सौंप रहे हैं।

Last Updated- September 29, 2023 | 9:52 PM IST
Our focus should never be diverted from the demonstration: Subramanian

लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) के नए चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन (एसएनएस) 1 अक्टूबर से अपना पद संभालेंगे। कंपनी के मौजूदा चेयरमैन ए एम नाइक 1 अक्टूबर को अपना पद छोड़ रहे हैं और सुब्रमण्यन को कमान सौंप रहे हैं। सुब्रमण्यन कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करेंगे। नाइक का विदाई समारोह मुंबई में भव्य तरीके से मनाए जाने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक सोनू निगम भी प्रस्तुति देंगे।

कंपनी के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने कहा, ‘एसएनएस और नाइक का अलग जलवा रहा है। नाइक सामाजिक व्यक्ति रहे हैं जबकि एसएनएस का ध्यान कारोबार पर अधिक केंद्रित रहता है। वह नई तकनीक को अपनाने वाले और तुरंत निर्णय लेने वालों में हैं।’

जलवा की अगर नहीं भी बात करें तो एलऐंडटी के कई अंदरूनी सूत्रों का यह भी मानना है कि नाइक ने इस भूमिका के लिए एसएनएस को काफी अच्छे तरीके से निखारा है। एलऐंडटी के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मैं दोनों के साथ काम करने में बेहद सहज हूं।’

नए चेयरमैन के प्रति निष्पक्ष रहने के लिए विरासत को बनाए रखने के प्रयास भी स्पष्ट हैं। हाल के वर्षों में मीडिया और शेयरधारकों से एसएनएस की बातचीत हल्की टिप्पणियों वाली रही है। साल 2019 में उन्होंने कहा था कि माइंडट्री का अधिग्रहण प्यार से किया जाएगा।

नाइक से पिछले छह साल गैर कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में एसएनएस को निखारने में बिताए हैं। उदाहरण के तौर पर एलऐंडटी ने माइंडट्री का अधिग्रहण कर लिया। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, जब एसएनएस और उनकी टीम ने सौदे की पहल की तो कहा जाता है कि नाइक ने कीमत पर बातचीत की थी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड से पिछली बार की बातचीत में उन्होंने कहा था कि उन्होंने तकनीकी संबंधित विशेषज्ञा हासिल करने के लिए एसएनएस को एक साल के लिए विदेश भेजने का फैसला किया है। कंपनी एसएनएस के अपने प्रोफाइल में एलएंडटी की साख और उपस्थिति स्थापित करने के लिए पश्चिम एशिया, अफ्रीका और आसियान जैसे देशों में उद्यम करना शामिल करती है और दीर्घकालिक संबंध बनाना उनके लिए आसान हो गया है।

पिछले छह वर्षों में इन दोनों मामलों पर एसएनएस का प्रभाव स्पष्ट है। मार्च 2023 तक एलऐंडटी का कुल राजस्व 1.83 लाख करोड़ रुपये था। इसमें से 22 फीसदी कमाई कंपनी के आईटी और तकनीकी कारोबार से हुई थी। जून 2023 तक एलऐंडटी का चार लाख करोड़ रुपये का ऑर्डरबुक का एक चौथाई हिस्सा पश्चिम एशियाई बाजार से था। इतना बड़ा पैमाना जिसकी बागडोर एसएनएस नाइक से लेंगे उसके निष्पादन और कार्यशील पूंजी प्रबंधन के मामले में भी उनके लिए चुनौती है।

First Published - September 29, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट