SJVN Q3FY24 Results: पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान कंपनी का नेट मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 138.97 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में (FY23Q3) में कंपनी ने 287.42 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
PSU कंपनी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट मुनाफा भले ही बढ़ गया हो, लेकिन रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के 55,1.99 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 543.31 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सितंबर तिमाही में (FY24Q2) में 878.36 करोड़ रुपये था।
Q3FY23 में 711.24 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम घटकर 607.72 करोड़ रुपये हो गई है। सितंबर तिमाही में भी कंपनी की इनकम इस बार से ज्यादा यानी 951.62 करोड़ रुपये थी।
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया गया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 24 के लिए 1.15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने के लिए मंजूरी दे दी है।
कंपनी का कुल खर्च FY24Q3 में बढ़कर 409.33 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 381.85 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में कंपनी ने 398.22 करोड़ रुपये का टोटल खर्च दर्ज किया था।
SJVN भारत सरकार और हिमाचल सरकार के द्वारा संचालित होने वाली जॉइंट वेंचर कंपनी है। कंपनी हाइड्रो, विंड औऱ सोलर पावर के जरिये एनर्जी जनरेट करती है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1206.97 मिलियन यूनिट हाइड्रो पावर, 18.29 मिलियन यूनिट विंड पावर और 35.28 मिलियन यूनिट सोलर पावर जनरेट किया। जो पि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले काफी कम है। FY23Q3 में कंपनी ने क्रमश: 1376.83, 15.71 और 6.36 मिलियन यूनिट एनर्जी जनरेट किया था।
SJVN के शेयरों में आज BSE पर 6.67 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 140.60 रुपये के लाल निशान के साथ बंद हुए।