facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

SJVN Q3FY24 Results: इस PSU कंपनी को हुआ 51 फीसदी का नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान; शेयर धड़ाम

SJVN का ऑपरेशन से रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के 55,1.99 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 543.31 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- February 09, 2024 | 6:00 PM IST
Government orders worth Rs 20 thousand crore in 10 days, shares jumped 150 percent in 1 year; Now investors should keep an eye on this date 10 दिन में 20 हजार करोड़ के सरकारी ऑर्डर, 1 साल में 150 फीसदी उछले शेयर; अब इस तारीख पर निवेशक रखें नजर

SJVN Q3FY24 Results: पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान कंपनी का नेट मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 138.97 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में (FY23Q3) में कंपनी ने 287.42 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

घटा रेवेन्यू

PSU कंपनी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट मुनाफा भले ही बढ़ गया हो, लेकिन रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के 55,1.99 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 543.31 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सितंबर तिमाही में (FY24Q2) में 878.36 करोड़ रुपये था।

इनकम हुई कम

Q3FY23 में 711.24 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम घटकर 607.72 करोड़ रुपये हो गई है। सितंबर तिमाही में भी कंपनी की इनकम इस बार से ज्यादा यानी 951.62 करोड़ रुपये थी।

डिविडेंड का ऐलान

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया गया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 24 के लिए 1.15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने के लिए मंजूरी दे दी है।

बढ़ा टोटल खर्च

कंपनी का कुल खर्च FY24Q3 में बढ़कर 409.33 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 381.85 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में कंपनी ने 398.22 करोड़ रुपये का टोटल खर्च दर्ज किया था।

जानें SJVN के बारे में

SJVN भारत सरकार और हिमाचल सरकार के द्वारा संचालित होने वाली जॉइंट वेंचर कंपनी है। कंपनी हाइड्रो, विंड औऱ सोलर पावर के जरिये एनर्जी जनरेट करती है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1206.97 मिलियन यूनिट हाइड्रो पावर, 18.29 मिलियन यूनिट विंड पावर और 35.28 मिलियन यूनिट सोलर पावर जनरेट किया। जो पि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले काफी कम है। FY23Q3 में कंपनी ने क्रमश: 1376.83, 15.71 और 6.36 मिलियन यूनिट एनर्जी जनरेट किया था।

शेयरों में भारी गिरावट

SJVN के शेयरों में आज BSE पर 6.67 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 140.60 रुपये के लाल निशान के साथ बंद हुए।

First Published - February 9, 2024 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट