facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Indus Towers के शेयरों में 10 फीसदी तक की गिरावट, Vodafone Group ब्लॉक डील के जरिये बेच सकता है हिस्सेदारी

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी (Vodafone Group Plc) आज ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है।

Last Updated- June 19, 2024 | 1:00 PM IST
Shares of this company reached Rs 180 to Rs 450 in a year with 150 percent return, investors should keep an eye on 30th July 150 फीसदी रिटर्न के साथ एक साल में 180 से 450 रुपये पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, निवेशक 30 जुलाई पर रखें नजर

Indus Towers Share Price: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम टावर प्रोवाइडर कंपनी इंडस टावर्स (Indus Towers) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी (Vodafone Group Plc) आज ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। इस खबर के आने के बाद आज मार्केट खुलने के कुछ ही देर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों में लगातार भारी हलचल देखने को मिल रही है। एक समय इसके शेयर 10 फीसदी तक गिरकर 311.40 के लो लेवल पर आ गए थे।

सुबह 10:59 बजे तक, इंडस टावर्स की कुल इक्विटी का 28.8 फीसदी यानी कंबांइंड रूप से 776.39 मिलियन शेयर, NSE (734.57 मिलियन शेयर) और BSE (41.82 मिलियन शेयर) हस्तांतरित हुए हैं।

सुबह 11:28 बजे NSE पर Indus Towers के शेयर 4.43 फीसदी की गिरावट के साथ 329.30 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए, जबकि शेयरों की ओपनिंग 329.10 रुपये पर हुई थी। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर 344.55 रुपये पर बंद हुए थे।

गौरतलब है कि वोडाफोन ग्रुप पीएलसी आज इंडस टावर्स में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 9,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। शेयरों की यह बिक्री ब्लॉक डील के जरिये हो रही है।

वोडाफोन कम कर रही इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी

मौजूदा समय में, वोडाफोन ग्रुप पीएलसी की इंडस टावर्स में 21.5 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों की बिक्री के बाद ब्रिटिश कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 11 फीसदी हो जाएगी। वोडाफोन ग्रुप पीएलसी शेयरों की बिक्री से जुटाई गई रकम का यूज अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।

बता दें कि Vodafone Plc को अपनी भारतीय यूनिट से भारी नुकसान देखने को मिल रहा है। ऐसे में, अब कंपनी की योजना है कि वह भारत में और निवेश नहीं करेगी। साल 2022 में वोडाफोन की इंडस टावर्स में 28 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी तब से, अपनी शेयरहोल्डिंग धीरे-धीरे घटाती आ रही है और ब्लॉक डील के जरिये शेयर बेच रही है।

Indus Towers के शेयरों ने 1 साल में दिए 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

भले ही कंपनी के शेयर आज लाल निशान में ट्रेड कर रहे हों, लेकिन इंडस टावर्स के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को करीब 101 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में भी इसके शेयरों में करीब 66 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 33 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है मगर इसके शेयर पिछले 1 महीने में बेहतर रिटर्न नहीं दे सके। 1 महीने में इंडस टावर्स के शेयर 4 फीसदी के करीब गिर चुके हैं, वहीं 1 सप्ताह का आंकड़ा देखें तो भी इनमें करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है।

क्या करती है Indus Towers कंपनी

इंडस टावर्स भारत में टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने वाली लीडिंग कंपनी है और यह विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों के लिए टावरों और कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर लगाने और मैनेज करने का काम करती है।

कंपनी के देशभर में लगभग 2,20,000 टेलीकॉम टावर लगे हैं। ये इसे सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में उपस्थिति के साथ देश के सबसे बड़े टावर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स में से एक बनाता है।

First Published - June 19, 2024 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट