facebookmetapixel
दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर

Samsung Strike Chennai: श्रीपेरंबदूर प्लांट में 28 दिन से हड़ताल जारी, बातचीत में CITU बन रही बाधा,

सरकारी सूत्र ने कहा ‘सीटू चाहती है कि उनकी यूनियन को स्वीकार किया जाए और वह जोर दे रही है कि यह बातचीत केवल उनके नेताओं के साथ होनी चाहिए, जो सैमसंग के कर्मचारी नहीं हैं।’

Last Updated- October 06, 2024 | 9:39 PM IST
Samsung Strike Chennai: श्रीपेरंबदूर प्लांट में 28 दिन से हड़ताल जारी, बातचीत में CITU बन रही बाधा Samsung Strike Chennai: Strike continues in Sriperumbudur plant for 28 days, CITU is becoming a hindrance in talks

सैमसंग इले​क्ट्रॉनिक्स के श्रीपेरंबदूर संयंत्र में 28 दिन के बाद भी हड़ताल का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। राज्य सरकार, कर्मचारियों और कंपनी के बीच वार्ता के संबंध में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने इस गतिरोध के लिए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली यूनियन – सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) को जिम्मेदार ठहराया है।

सरकारी सूत्र के अनुसार हालांकि कंपनी ने अपने कर्मचारियों से बात करने और उनकी प्रमुख मांगों को स्वीकार करने की इच्छा जताई है, लेकिन सीटू इस मसले के समाधान में बाधा डाल रही है। सरकारी सूत्र ने कहा ‘सीटू चाहती है कि उनकी यूनियन को स्वीकार किया जाए और वह जोर दे रही है कि यह बातचीत केवल उनके नेताओं के साथ होनी चाहिए, जो सैमसंग के कर्मचारी नहीं हैं।’

शनिवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उद्योग मंत्री टीआरबी राजा, सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यम (एमएसएमई) मंत्री टीएम अनबरसन और श्रम मंत्री सीवी गणेशन को इस संकट का जल्द समाधान तलाशने के लिए बातचीत का नेतृत्व करने का निर्देश दिया।

दिलचस्प बात यह है कि एक अन्य सूत्र ने संकेत दिया है कि इस हड़ताल से सैमसंग के उत्पादन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित दक्षिण कोरियाई समूह के इस सयंत्र में 9 सितंबर को करीब 1,500 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। अन्य मांगों के साथ-साथ वे अ​धिक वेतन, अपने यूनियन की मान्यता और बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे थे।

कंपनी ने बयान में कहा है ‘चेन्नई संयंत्र में हमारे स्थायी विनिर्माण कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में काम करने वाले समान कर्मचारियों के औसत वेतन का 1.8 गुना है। हमारे कर्मचारी ओवरटाइम वेतन और अन्य भत्तों के लिए भी पात्र हैं तथा कंपनी कार्यस्थल का ऐसा वातावरण उपलब्ध करती है जो स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के अ​धिकतम मानकों को सुनिश्चित करता है, जिसमें निःशुल्क शटल बसें और भोजन भी शामिल हैं।’

First Published - October 6, 2024 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट