facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

इस मामले में Apple से आगे निकल गया Samsung, भारत का क्या है रोल?

उसका सबसे बड़ा हिस्सा वियतनाम में है जो भारत के दोगुना से भी ज्यादा 55 प्रतिशत है। ब्राजील 12 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।

Last Updated- June 11, 2025 | 10:50 PM IST
Samsung Electronics’ Galaxy Unpacked 2023
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में स्मार्टफोन की फाइनल असेंबलिंग के मामले में सैमसंग की वैश्विक संख्या को शायद उतना महत्त्व नहीं दिया जा सकता जितना ऐपल इंक को दिया जाता है। ऐपल की आक्रामक निर्यात रणनीति और ज्यादा औसत बिक्री मूल्य की वजह से उसका दबदबा ज्यादा है लेकिन वास्तविकता यह है कि सैमसंग अपनी अमेरिकी प्रतिस्पर्धी के मुकाबले काफी आगे है। एसऐंडपी ग्लोबल के एक शोध से पता चला है कि वर्ष 2024 में भारत में स्मार्टफोन की वैश्विक फाइनल असेंबली संख्या में सैमसंग की भागीदारी 25 फीसदी थी जबकि इस अवधि में क्यूपरटिनो की ऐपल इंक के लिए यह आंकड़ा सिर्फ 15 फीसदी था।

सैमसंग के लिए स्मार्टफोन असेंबली में उसका सबसे बड़ा हिस्सा वियतनाम में है जो भारत के दोगुना से भी ज्यादा 55 प्रतिशत है। ब्राजील 12 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। ये शीर्ष तीन असेंबली बाजार हैं।

ऐपल इंक के मामले में विभिन्न देशों में उसका एक्सपोजर अलग अलग है। ऐपल के लिए चीन अभी भी 83 प्रतिशत के साथ बड़ा बाजार है। यह वह बाजार है जहां से सैमसंग ने वर्षों पहले चरणबद्ध तरीके से असेंबलिंग का काम बंद कर दिया और वियतनाम तथा भारत में शिफ्ट होना पसंद किया। चीन और भारत के अलावा, ऐपल का ब्राजील में 2 प्रतिशत और कुछ अन्य देशों में थोड़ा एक्सपोजर है।

फिर भी, सैमसंग और ऐपल दोनों में एक समानता यह है कि वे अमेरिका में अपना फोन असेंबल नहीं करती हैं। यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाल में ऐपल के सीईओ टिम कुक और अन्य को स्मार्टफोन आयात करने पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसका उद्देश्य उन्हें अमेरिका में निर्माण के लिए मजबूर करना था। अगर ऐसा हुआ तो इससे अच्छी-खासी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो सकती है।

बिक्री में वैश्विक शिपमेंट की भागीदारी की बात करें तो 2024 में भारत से सैमसंग की भागीदारी 9 प्रतिशत होने का अनुमान था जो आईफोन (5 फीसदी) की तुलना में बहुत अधिक है। लेकिन कोरियाई दिग्गज की वियतनाम (जहां वह सबसे अधिक फोन असेंबल और निर्यात करती है) से शिपमेंट भागीदारी महज 2 प्रतिशत थी।

First Published - June 11, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट