facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

पुराने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी

विद्युत की शुरुआत नवंबर 2021 में वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों को ऋण देने के लिए प्लेटफॉर्म के रुप में हुई थी।

Last Updated- July 11, 2024 | 11:28 PM IST
Sales of electric vehicles increased by 26.5 percent this year, but the target of selling 20 lakh vehicles is still far away इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 26.5 फीसदी बढ़ी, मगर 20 लाख गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य अभी भी दूर

भारत में पुराने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री भी अब होने लगी है। वाणिज्यिक ईवी को ऋण देने के लिए शुरू की गई बेंगलूरु की स्टार्टअप कंपनी विद्युत (Vidyut) अब पुराने वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और उनको ऋण देने के कारोबार में उतर रही है। कंपनी पुराने यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों और दोपहिया के लिए भी अपनी पेशकश का विस्तार करने की योजना बना रही है।

विद्युत की शुरुआत नवंबर 2021 में वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों को ऋण देने के लिए प्लेटफॉर्म के रुप में हुई थी। उसका अनूठा मॉडल है जहां ग्राहक प्रति किलोमीटर भुगतान पर बैटरी प्राप्त करते हुए ईवी खरीद सकता है। इससे तीन वॉट वाले इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 60 से 65 फीसदी तक कम हो जाती है और पहले दिन से ही पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों के मुकाबले भी वाहन सस्ता हो जाता है।

विद्युत के सह-संस्थापक क्षितिज कोठी ने कहा कि पुरानी ईवी की बिक्री और ऋण देने के विकल्पों की इस नई पहल के साथ कंपनी मूल्य संबंधी चिंताओं को दूर करके ईवी खरीदना आसान बनाने की कोशिश कर रही है।

विद्युत महिंद्रा, पियाजियो, यूलर मोटर्स, ग्रीव्स, मुरुगप्पा ग्रुप के मोंटरा इलेक्ट्रिक और अल्टीग्रीन के तीन पहिया वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों की रीसेल यानी पुनर्बिक्री के लिए काम कर रही है।

नई सेवाएं दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु और हैदराबाद में मौजूद हैं और कंपनी मुंबई, चेन्नई, पुणे, लखनऊ, आगरा और कानपुर में विस्तार करने की योजना बना रही है।

First Published - July 11, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट