भारत में पुराने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री भी अब होने लगी है। वाणिज्यिक ईवी को ऋण देने के लिए शुरू की गई बेंगलूरु की स्टार्टअप कंपनी विद्युत (Vidyut) अब पुराने वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और उनको ऋण देने के कारोबार में उतर रही है। कंपनी पुराने यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों और दोपहिया के लिए भी अपनी पेशकश का विस्तार करने की योजना बना रही है।
विद्युत की शुरुआत नवंबर 2021 में वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों को ऋण देने के लिए प्लेटफॉर्म के रुप में हुई थी। उसका अनूठा मॉडल है जहां ग्राहक प्रति किलोमीटर भुगतान पर बैटरी प्राप्त करते हुए ईवी खरीद सकता है। इससे तीन वॉट वाले इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 60 से 65 फीसदी तक कम हो जाती है और पहले दिन से ही पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों के मुकाबले भी वाहन सस्ता हो जाता है।
विद्युत के सह-संस्थापक क्षितिज कोठी ने कहा कि पुरानी ईवी की बिक्री और ऋण देने के विकल्पों की इस नई पहल के साथ कंपनी मूल्य संबंधी चिंताओं को दूर करके ईवी खरीदना आसान बनाने की कोशिश कर रही है।
विद्युत महिंद्रा, पियाजियो, यूलर मोटर्स, ग्रीव्स, मुरुगप्पा ग्रुप के मोंटरा इलेक्ट्रिक और अल्टीग्रीन के तीन पहिया वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों की रीसेल यानी पुनर्बिक्री के लिए काम कर रही है।
नई सेवाएं दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु और हैदराबाद में मौजूद हैं और कंपनी मुंबई, चेन्नई, पुणे, लखनऊ, आगरा और कानपुर में विस्तार करने की योजना बना रही है।