facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

त्योहारी सीजन में चमकी Amazon, Flipkart जैसी ई-कामर्स कंपनियों की सेल

100 से ज्यादा प्लेटफार्मों को मॉनिटर करने वाली कंसल्टैंसी फर्म RedSee ने कहा कि वर्चुअल शॉपर्स इस महीने से नवंबर के मध्य तक रिकॉर्ड 11 बिलियन डॉलर खर्च करेंगे।

Last Updated- October 12, 2023 | 4:47 PM IST
Festive season sparks surge in sale of consumer goods, vehicles

भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल में रौनक लौटने लगी है। ऑनलाइन डिलिवरी कंपनियां जैसे एमेजॉन (Amazon) और वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकॉर्ट को उम्मीद है कि वे अगले कुछ हफ्तों में रिकॉर्ड तोड़ते हुए दमदार बिक्री दर्ज कर सकती है। यह खबर रॉयटर्स ने दी।

पहले यह आशंका बनी हुई थी कि महंगाई दर में तेजी और ऊंची ब्याज दरों के बीच कस्टमर कम खरीदारी करेंगे लेकिन एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में ऐसी आशंकाएं तेजी से दूर हो रही हैं।

11 बिलियन डॉलर खर्च करेंगे ऑनलाइन खरीदार

बेंगलूरु की कंसल्टैंसी फर्म RedSee, जो 90% ऑनलाइन बिक्री को कवर करने वाले 100 से ज्यादा प्लेटफार्मों को मॉनिटर करती है, ने कहा कि वर्चुअल शॉपर्स इस महीने से नवंबर के मध्य तक रिकॉर्ड 11 बिलियन डॉलर खर्च करेंगे और यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले लगभग 20% ज्यादा होगा।

‘Great Indian Festival 2023’ में हो रही दमदार बिक्री

एमेजॉन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी के अनुसार, कंपनी ने शॉपिंग कैलेंडर के पीक पीरियड में सबसे बेहतरीन शुरुआत की है। इसने अपने ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023’ कैंपेन के पहले दो दिनों में रिकॉर्ड 95 मिलियन कस्टमर्स के विजिट की रिपोर्ट दी है।

Flipkart के वाइस प्रेसिडेंट आरिफ मोहम्मद ने कहा कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, लाइफस्टाइल गारमेंट्स और फर्नीचर की बिक्री त्योहार से पहले की अवधि की तुलना में सात से दस गुना ज्यादा थी।

हायर किए गए एक्स्ट्रा कर्मचारी

कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, दोनों रिटेल विक्रेताओं ने इतनी ज्यादा डिलिवरी को पूरा करने के लिए 200,000 से ज्यादा अस्थायी कर्मचारियों (temporary workers) को काम पर रखा है और इस दौरान 300,000 से ज्यादा नए विक्रेताओं को भी जोड़ा गया है।

नई दिल्ली के एक बिजी मार्केट में फ्लिपकार्ट डिलीवरी सेंटर के डिलीवरी बॉय अजय सिंह ने रॉयटर्स से कहा, ‘मेरे पास दोपहर के भोजन के लिए भी समय नहीं है क्योंकि बहुत सारे पैकेट डिलिवर करने हैं।’

सिंह का कहना है कि वह प्रतिदिन 12 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में उनकी कमाई दोगुनी हो जाएगी।

Neilson की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, एमेजॉन के अधिकारियों ने कहा कि 80% से ज्यादा शहरी उपभोक्ताओं को इस त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन खरीदारी करने की उम्मीद थी, और आधे खरीदार पिछले साल की तुलना में ज्यादा खर्च करने को तैयार थे।

उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव और स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच ने ऑनलाइन खरीदारी में वृद्धि को बढ़ावा दिया है।

First Published - October 12, 2023 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट