facebookmetapixel
Breakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर

RIL Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 13 महीने के टॉप लेवल पर पहुंचा

कारोबार अलग करने की योजना के तहत आरआईएल के हर शेयरधारक को तय तारीख पर आरएसआईएल का एक शेयर मिलेगा।

Last Updated- July 10, 2023 | 11:12 PM IST
Dharma Productions में हिस्सेदारी खरीदने की होड़, Saregama के बाद अब रिलायंस पर टिकी सबकी नजरें Race to buy stake in Dharma Productions, after Saregama now all eyes are on Reliance

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries stock price) का शेयर सोमवार को 13 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया क्योंकि कंपनी ने अपनी वित्तीय सेवा इकाई को सूचीबद्ध‍ कराने की योजना का अनावरण किया और ऐलान किया कि उसका खुदरा डिविजन शेयरों की पुनर्खरीद करेगा।

आरआईएल का शेयर 31 मार्च के बाद सबसे ज्यादा चढ़ा और 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,735 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक बार फिर 18.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बंद आधार पर आरआईएल का अब तक का सर्वोच्च स्तर 29 अप्रैल 2022 को देखा गया था और तब यह 2,856.2 रुपये पर पहुंचा था।

शनिवार को आरआईएल ने रिलायंस स्ट्रैटिजिक इन्वेस्टमेंट्स (RSIL) का शेयर पाने के पात्र शेयरधारक तय करने के लिए 20 जुलाई की रिकॉर्ड तारीख तय की, जिसका बाद में नामकरण जियो फाइनैंशियल सर्विसेज किया जाएगा।

आरआईएल के हर शेयरधारक को तय तारीख पर आरएसआईएल का एक शेयर मिलेगा

कारोबार अलग करने और अपनी वित्तीय सेवा इकाई को अलग से सूचीबद्ध‍ कराने के कदम से मुकेश अंबानी की अगुआई वाली फर्म की वैल्यू अनलॉक होने की उम्मीद है। कारोबार अलग करने की योजना के तहत आरआईएल के हर शेयरधारक को तय तारीख पर आरएसआईएल का एक शेयर मिलेगा।

विश्लेषकों ने कहा कि जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को भी आरआईएल की तरह एएए रेटिंग मिलेगी, जिसका मतलब यह हुआ कि उसकी उधारी लागत एनबीएफसी में सबसे कम रह सकती है। जियो फाइनैंशियल 18,049 रिलायंस स्टोर का फायदा उठा सकेगी, जहां सालाना 78 करोड़ लोग आते हैं और उनके सबस्क्राइबर का आधार 44 करोड़ है।

जियो फाइनैंशियल के पास आरआईएल की 6.1 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 1.13 लाख करोड़ रुपये है और यह जियो फाइनैंशियल के नेटवर्थ के 90 फीसदी का प्रतिनिधित्व करता है। उधारी कारोबार के अलावा जियो फाइनैंशियल में बीमा, एएमसी और संपत्ति प्रबंधन कारोबार व पेमेंट्स बैंक भी होगा।

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी. चोकालिंगम ने कहा, हम आरआईएल की विभिन्न इकाइयों से और कारोबार अलग होता देखेंगे। वृद्धि और विभिन्न इकाइयों की अनलॉकिंग की संभावना के आधार पर हम उम्मीद करते हैं कि अगले चार साल में आरआईएल के शेयर की कीमत 5,000 रुपये होगी, अगर अर्थव्यवस्था पर किसी तरह का बाहरी संकट न आए।

First Published - July 10, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट