facebookmetapixel
Vedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्ट

RIL: वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही की आय का प्रिव्यू

उपभोक्ता कारोबार से दम !

Last Updated- January 15, 2024 | 11:27 PM IST
Reliance Mcap

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के उपभोक्ता कारोबार के दिसंबर तिमाही (वित्त वर्ष 24 की तीसरी) में आय वृद्धि के मामले में अग्रणी रहने के आसार हैं। विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि ऊर्जा कारोबार में पिछली तिमाही के मुकाबले नरमी दिखने के आसार हैं, लेकिन उपभोक्ता कारोबार, खास तौर पर खुदरा क्षेत्र में चमक दिखने का अनुमान है।

ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में नौ विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 2.521 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है और सात विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि इस दौरान 18,497 करोड़ रुपये की समायोजित शुद्ध आय होगी। RIL शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय प्रदर्शन की रिपोर्ट पेश करेगी।

RIL की सितंबर-23 तिमाही की आय को उसके ऊर्जा कारोबार के बेहतर प्रदर्शन से बढ़ावा मिला था, जिसमें उसके तेल से लेकर रसायन तक (ओ2सी) तथा तेल और गैस खंड शामिल थे। विश्लेषकों को उम्मीद है कि यह प्रवृत्ति उलट जाएगी, क्योंकि ओ2सी कारोबार तिमाही आधार पर नरमी झेल रहा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का कहना है कि RIL अपने ओ2सी खंड की कमाई में भारी गिरावट देख सकती है। सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) में अनुमानित रूप से प्रति बैरल 1.6 डॉलर की गिरावट के साथ-साथ इसकी रिफाइनरी बंद होने और पेट्रोकेमिकल प्रसार में कमी की वजह से कम आमदनी देखने को मिल सकती है। पिछले साल की तुलना में वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के दौरान RIL के खंड वार प्रदर्शन में समान रुख दिखने की उम्मीद है।

जेफरीज के विश्लेषकों का अनुमान है कि ओ2सी कारोबार के एबिटा में पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत की गिरावट आएगी। दूरसंचार कारोबार के मामले में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत का इजाफा होगा तथा खुदरा और तेल एवं गैस कारोबार के एबिटा में पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का कुल एबिटा पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।

दूसरी तरफ कंपनी के कुल एबिटा में उपभोक्ता कारोबार की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है। यूबीएस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने कहा है कि डिजिटल (जियो) और खुदरा क्षेत्र का प्रदर्शन मजबूत (पिछली तिमाही की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक एबिटा) रहना चाहिए।

जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने कहा कि RIL का खुदरा खंड राजस्व में अनुमानित रूप से पिछले साल के मुकाबले 29 प्रतिशत वृद्धि और तीसरी तिमाही में त्योहारी माहौल और मार्जिन विस्तार के कारण एबिटा में 36 प्रतिशत इजाफे के साथ मजबूत वृद्धि दर्ज होगी।

First Published - January 15, 2024 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट