facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Paytm के सीनियर मैनेजमेंट में फेरबदल; COO भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, CEO की कमान संभालेंगे राकेश सिंह

गुप्ता अगस्त 2020 में क्लिक्स कैपिटल, पूर्व में जीई कैपिटल से पेटीएम में शामिल हुए। वह 31 मई को कंपनी की सेवाओं से मुक्त हो जायेंगे।

Last Updated- May 05, 2024 | 9:02 AM IST
Paytm

फिनटेक पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

गुप्ता पेटीएम में लोन बिजनेस, ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट और अनुपालन सहित अन्य कार्यों का संचालन कर रहे थे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर नए लेनदेन करने से RBI के प्रतिबंध से उनके नेतृत्व वाले वर्टिकल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “पेटीएम के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता, जो पेमेंट और लोन बिजनेस की देखरेख कर रहे थे, ने व्यक्तिगत कारणों से करियर में ब्रेक लेने का फैसला किया है। वह साल के अंत तक पेटीएम की विकास पहलों के लिए मार्गदर्शन देते हुए सलाहकार की भूमिका में आ जाएंगे।”

गुप्ता अगस्त 2020 में क्लिक्स कैपिटल, पूर्व में जीई कैपिटल से पेटीएम में शामिल हुए। वह 31 मई को कंपनी की सेवाओं से मुक्त हो जायेंगे।

Also read: Adani Group अब फिलीपींस में करेगा निवेश, ये है गौतम अदाणी का प्लान

पेटीएम ने PPBL पर RBI के प्रतिबंध के कारण 300-500 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया था। इसे अपना लोन बिजनेस रोकना पड़ा, जो अब फिर से शुरू हो गया है।

नेतृत्व संरचना में बदलाव के तहत, फिनटेक फर्म पेटीएम ने राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

फिनटेक फर्म पेटीएम ने सीनियर मैनजमेंट में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है। पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य धन प्रबंधन उत्पादों के वितरण कारोबार में शामिल है।

एक बयान में कहा गया है, “राकेश सिंह को हाल ही में पेटीएम मनी लिमिटेड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है। दो दशकों से ज्यादा के अनुभव के साथ, राकेश सिंह पहले फिस्डम में स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस के सीईओ थे और उन्होंने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ प्रमुख प्रबंधन पदों पर कार्य किया है।”

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “मैं भावेश को उनके योगदान और सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। पेमेंट और लोन देने पर हमारा ध्यान पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है, और मैं अपनी योजनाओं को निष्पादित करने के लिए हमारे प्रत्येक बिजनेस में मौजूद अनुभवी नेताओं के साथ काम करूंगा।”

उन्होंने देश में म्यूचुअल फंड और धन प्रबंधन उत्पादों की पहुंच को विस्तार देने में पेटीएम की भूमिका बढ़ाने में श्रीधर के योगदान की सराहना की।

First Published - May 5, 2024 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट