facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Adani Group अब फिलीपींस में करेगा निवेश, ये है गौतम अदाणी का प्लान

अदाणी पोर्ट्स फिलीपींस के बटान में एक 25 मीटर डीप पोर्ट को बनाने चाह रही है। यह पोर्ट पैनामैक्स वेसल्स को भी हैंडल कर सकता है।

Last Updated- May 04, 2024 | 12:04 PM IST
Adani Ports orders eight harbor tugs from Cochin Shipyard, deal value Rs 450 crore अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को आठ हार्बर टग का ऑर्डर दिया, सौदा की रकम 450 करोड़ रुपये
Representative Image

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अदाणी की अगुवाई वाला अदाणी ग्रुप अब फिलीपींस में अपना कारोबार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। अदाणी ग्रुप इस देश में पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, पावर और डिफेंस सेक्टर में निवेश करने की संभावनाएं तलाश रहा है। हाल ही में गौतम अदाणी के बेटे और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के साथ मुलाकात की है।

इस मुलाकात के बाद ही अदाणी पोर्ट्स के फिलीपींस में निवेश करने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Apple ने मार्च तिमाही के दौरान भारत में कमाया रिकॉर्ड रेवेन्यू, दो अंकों में रही वृद्धि

जानें क्या हुई बातचीत?

फिलीपींस प्रेसीडेंट ऑफिस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार मुताबिक अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) Bataan पोर्ट को डेवलप करने की प्लानिंग कर रहा है। अदाणी पोर्ट्स फिलीपींस के बटान में एक 25 मीटर डीप पोर्ट को बनाने चाह रही है। यह पोर्ट पैनामैक्स वेसल्स को भी हैंडल कर सकता है।

Karan Adani with Phillipinnes Prez

रिलीज में कहा गया है, “प्रेसीडेंट मार्को ने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के विस्तार योजना का फिलीपींस में स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि एग्रीकल्चर प्रोडकट्स को संभालने पोर्ट्स की तरह विकसित किया जाए। जिससे फिलीपींस ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा कर सके।”

APSEZ के पास वेस्ट कोस्ट पर सात और भारत के ईस्ट कोस्ट पर आठ रणनीतिक रूप से स्थित बंदरगाह और टर्मिनल हैं।

मौजूदा समय में, भारत में अदाणी पोर्ट्स सबसे अधिक पोर्ट को डेवलप और ऑपरेट करने वाली संस्था है।

कैसा रहा कंपनी का चौथी तिमाही नतीजा?

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 76.87 प्रतिशत बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,139.07 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

First Published - May 4, 2024 | 11:57 AM IST

संबंधित पोस्ट