एक्सेंचर (Accenture) ने आज अपनी भारत इकाई में अहम पदों में बदलाव की घोषणा की, क्योंकि भारत में एक्सेंचर की वरिष्ठ प्रबंध निदेशक और चेरपर्सन रेखा एम. मेनन ने 30 जून को सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है।
अजय विज को कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर की नई भूमिका के लिए नियुक्त किया गया है और संदीप दत्ता इसकी इंडिया मार्केट यूनिट के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल रहे है। अब चेयरपर्सन की प्राथमिक जिम्मेदारियां नए नियुक्त लोगों द्वारा निभाई जाएंगी।
एक्सेंचर में अपने 20 साल के करियर के दौरान रेखा एम. मेनन ने एक्सेंचर के बढ़ते बाजारों में विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं। चेरपर्सन के रूप में उन्होंने एक्सेंचर के कारोबार को बढ़ाने, इसके समुदायों में कंपनी की मौजूदगी मजबूत करने तथा उद्योग, सरकार और ग्राहकों समेत प्रमुख हितधारकों के साथ संबंध निर्मित करने सक्रिय भूमिका निभाई है।
नए कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति के साथ अजय विज संपूर्ण नेतृत्व प्रदान करने और कंपनी की प्राथमिकताओं के लिए समन्वित निर्णय के वास्ते भारत में कॉरपोरेट सेवाओं और सतत नेतृत्व के रूप में अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों का विस्तार करेंगे।
Also Read: Accenture सर्वाधिक मूल्यवान इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांड
संदीप दत्ता अब एक्सेंचर की इंडिया मार्केट यूनिट का नेतृत्व करेंगे। भूमिका के विस्तार से दत्ता पर अब स्थानीय कारोबारी समुदायों के साथ काम करने तथा स्थानीय उद्योग और व्यापारिक निकायों में एक्सेंचर का प्रतिनिधित्व करने की भी जिम्मेदार होगी।
एक्सेंचर के मुख्य कार्याधिकारी (ग्रोथ मार्केट्स ) लियोनार्डो फ्रैमिल ने कहा कि मैं रेखा के दो दशकों से भी अधिक समय के असाधारण नेतृत्व के लिए उनके प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अजय और संदीप को उनकी सुयोग्य नियुक्तियों और नई जिम्मेदारियों के लिए भी बधाई देना चाहूंगा।