facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपयेUpcoming Bank Holidays: दिवाली वीक में कब बंद रहेंगे बैंक? चेक करें 20 से 26 अक्टूबर तक छुट्टियों की पूरी लिस्टगुजरात के जैनों का अनोखा कार कलेक्शन! एक साथ खरीदी 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपयेDiwali Muhurat Trading 2025: कंफ्यूजन खत्म करें! दिवाली कब, और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन? जानें पूरा शेड्यूलDiwali 2025: धनतेरस पर भारत में सोल्ड आउट हुई चांदी! लंदन मार्केट में मचा हड़कंपDhanteras 2025: धनतेरस पर मारुति और हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड, GST 2.0 राहत ने बढ़ाई बिक्रीUAE की एमिरेट्स NBD ने RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, ₹26,850 करोड़ का होगा निवेशUltraTech Cement Q2 Result: मुनाफा बढ़कर ₹1237 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹19,606 करोड़ के पार‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ी बातचीत’, बोले गोयल- किसानों के हित से कोई समझौता नहींढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गई

Reliance के मुनाफे को मिली धार: दूसरी तिमाही में लाभ 9.7% बढ़कर ₹18,165 करोड़ पर पहुंचा

कंपनी की समेकित शुद्ध बिक्री चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो पहली तिमाही में 2.32 लाख करोड़ रुपये रही थी

Last Updated- October 17, 2025 | 10:59 PM IST
Reliance Industries
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सितंबर 2025 तिमाही के दौरान दूरसंचार एवं डिजिटल सेवा कारोबार के दमदार प्रदर्शन और तेल से लेकर रसायन (ओ2सी) कारोबार में सुधार के कारण आय में वृद्धि दर्ज की। खुदरा कारोबार की आय में तेज वृद्धि की बदौलत दूसरी तिमाही में कंपनी की आय को दम मिला।

तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 9.7 फीसदी बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 16,563 करोड़ रुपये था। मगर वह वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के 26,994 करोड़ रुपये से 32.7 फीसदी कम रहा। ।

आरआईएल का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में ब्लूमबर्ग के लगभग 18,900 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा कम रहा। मगर कंपनी की शुद्ध बिक्री ब्लूमबर्ग के लगभग 2.49 लाख करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रही।

कंपनी की समेकित शुद्ध बिक्री चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो पहली तिमाही में 2.32 लाख करोड़ रुपये रही थी। शुद्ध बिक्री में एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 4.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।  

 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में ओ2सी, जियो और खुदरा कारोबार के दमदार योगदान के बल पर शानदार प्रदर्शन किया। समेकित एबिटा में एक साल पहले के मुकाबले 14.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो चुस्त कारोबार संचालन, घरेलू बाजार पर केंद्रित पोर्टफोलियो और अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक वृद्धि को दर्शाता है।’ 

 वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कच्चा माल 0.5 प्रतिशत घटकर सालाना आधार पर 1.06 लाख करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल कारोबार जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - October 17, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट