facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

Reliance Infra की डिफेंस सेक्टर में 5,000 करोड़ की बड़ी पहल

वैश्विक स्तर पर सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर अपग्रेड बाजार वर्तमान में ₹5 लाख करोड़ प्रतिवर्ष है, जो अगले 7 वर्षों में ₹7 लाख करोड़ तक बढ़ने की संभावना है।

Last Updated- June 08, 2025 | 7:49 PM IST
Government preparing to disinvest India's largest aircraft maintenance company AIESL
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने भारत के रक्षा क्षेत्र में अपने पैर और मज़बूत करते हुए विमान अपग्रेड कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया है। कंपनी अगले 7-10 वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये तक के अवसर को भुनाने की तैयारी कर रही है।

यह रणनीतिक कदम रिलायंस को देश की पहली निजी कंपनी बनाता है जो किसी मूल निर्माता (OEM) के बिना स्वतंत्र रूप से पूर्ण विमान अपग्रेड कार्यक्रम को अंजाम दे रही है। एक ऐसा क्षेत्र जो अब तक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और विदेशी कंपनियों के नियंत्रण में रहा है।

डॉर्नियर-228 अपग्रेड में बड़ी सफलता

रिलायंस ने Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) के साथ मिलकर अमेरिका की एवियोनिक्स कंपनी Genesys के सहयोग से 55 डॉर्नियर-228 विमानों का सफलतापूर्वक अपग्रेड किया है। पहले 37 विमानों का अनुबंध था, जिसमें सफल प्रदर्शन के बाद 18 और विमानों का ऑर्डर मिला। यह अनुबंध कुल ₹350 करोड़ का रहा। ये अपग्रेडेड विमान अब भारतीय वायुसेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड के पास सेवा में हैं। 

Also read : Reliance Infrastructure Q4 results 2025: अनिल अंबानी की कंपनी इसी हफ्ते जारी करेगी Q4 नतीजे, जानें डिटेल्स

जानें क्या है ये कारोबार? 

सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर सामान्यतः 30-40 वर्षों तक सेवा में रहते हैं। इसलिए एवियोनिक्स, मिशन सिस्टम और सुरक्षा उपकरणों का समय-समय पर अपग्रेड जरूरी होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इन अपग्रेड्स और MRO (Maintenance, Repair, Overhaul) में प्लेटफॉर्म की मूल लागत का 200-300% तक निवेश हो सकता है।

वैश्विक स्तर पर सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर अपग्रेड बाजार वर्तमान में ₹5 लाख करोड़ प्रतिवर्ष है, जो अगले 7 वर्षों में ₹7 लाख करोड़ तक बढ़ने की संभावना है।भारत के पास पुराने प्लेटफॉर्म्स की बड़ी संख्या है, जो अपग्रेड के लिए आदर्श बनाती है, विशेषकर जब सशस्त्र बल नेक्स्ट-जेन वारफेयर के लिए तैयार हो रहे हैं।

RELIANCE INFRA का ग्लोबल कनेक्शन

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, फ्रांस की Thales कंपनी के साथ साझेदारी में भारत में राफेल फाइटर जेट्स के लिए परफॉर्मेंस-बेस्ड लॉजिस्टिक्स (PBL) कार्यक्रम का भी हिस्सा है।

कंपनी की यह रणनीति ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सोच के अनुरूप है। रिलायंस अब वैश्विक साझेदारों के साथ मिलकर उच्च गुणवत्ता वाले अपग्रेड समाधान विकसित कर रही है।

रक्षा उत्पादन और सेवाओं के क्षेत्र में रिलायंस की यह रणनीति निवेशकों के लिए एक दीर्घकालिक लाभ का अवसर प्रस्तुत करती है — जिसमें अंतरराष्ट्रीय सहयोग, पुनरावर्ती राजस्व और नवाचार की संभावनाएं शामिल हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

 

 

 

First Published - June 8, 2025 | 7:49 PM IST

संबंधित पोस्ट