कंपनियां

Reliance Industries Q4FY24 Results: मुकेश अंबानी की कंपनी के नेट मुनाफे में मामूली गिरावट, 11.3 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

Q4FY24 Results: Reliance Industries ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 18,951 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- April 22, 2024 | 8:06 PM IST

Reliance Industries Q4 Results 2024: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने आज यानी 22 अप्रैल को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही (Q4) में कंपनी ने 18,951 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit) दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) के मुकाबले 1.8 फीसदी कम है। Q4FY23 में कंपनी ने 19,299 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

तिमाही आधार पर (QoQ) बात की जाए तो कंपनी का नेट मुनाफा पिछली तिमाही (Q3FY24) के मुकाबले 9.76 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 17,265 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी का मार्च तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू  2,40,715 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,16,265 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से सालाना आधार पर (YoY) कंपनी के रेवेन्यू में 11.3 फीसदी की बढ़त हुई है।  वहीं, दिसंबर तिमाही के 2,27,970 रुपये के मुकाबले कंपनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू में 5.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

FY24 में कैसी रही Reliance Industries की परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के दौरान कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 69,621 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष (FY23) के 66,702 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 4.37 फीसदी ज्यादा है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू FY24 में 9,14,472 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल के 8,91,311 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.6 फीसदी ज्यादा है।

कंपनी के सालाना खर्च (Anual expenses ) में 2.12फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। FY24 में इसने 8,26,189 करोड़ रुपये का कुल सालाना खर्च दर्ज किया, जो कि FY23 में 8,09,023 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर भी देखा जाए तो कंपनी ने मार्च तिमाही में 2,17,529 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया। यह खर्च एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) के मुकाबले 11.45 फीसदी ज्यादा है।

डिविडेंड का ऐलान

Reliance Industries ने आज चौथी तीमाही के रिजल्ट्स जारी करते हुए बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने को मंजूरी दे दी है।

Also Read: Q4FY24 Results: Reliance Jio का 13.2 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, दर्ज किया 25,959 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

कैसा रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन प्रॉफिट

कंपनी ने एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में उसने 13,806 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.3 फीसदी कम है। कंपनी ने Q4FY23 में 11,283 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

हालांकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 9,924 करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से चौथी तिमाही में QoQ 13.7 फीसदी की बढ़त हुई है।

Also Read: Jio Financial Services Q4 results: जियो फाइनेंशियल का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा, कंपनी ने कमाए 418 करोड़ रुपये

बढ़ा स्टैंडअलोन रेवेन्यू

स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 13.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Q4FY24 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 129,674 करोड़ रुपये है, जो कि Q4FY23 में 146,832 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 127,695 करोड़ रुपये था। ऐसे में QoQ देखा जाए तो इसके स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है।

RIL के शेयरों में उछाल

Realiance Industries के शेयरों में आज उछाल देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 2960.60 रुपये पर बंद हुए।

टर्नओवर में बना रिकॉर्ड

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024 में 10 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर करने वाली RIL पहली भारतीय कंपनी बन गई। इसी वर्ष के दौरान कंपनी का टर्नओवर 2.6 फीसदी बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपये था।

First Published : April 22, 2024 | 7:14 PM IST