टेलीकॉम

Q4FY24 Results: Reliance Jio का 13.2 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, दर्ज किया 25,959 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

Q4FY24 Results: वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान Reliance Jio ने 20,466 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि FY23 के मुकाबले 12.4 फीसदी ज्यादा है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- April 22, 2024 | 6:14 PM IST

Reliance Jio Q4FY24 Results: एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने  वित्त वर्ष  2023-24 की मार्च तिमाही (Q4FT24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने आज यानी 22 अप्रैल को बताया कि वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी ने 13.2 फीसदी का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया। कंपनी ने कहा कि उसके सब्सक्राइबर बेस में इस तिमाही के दौरान शानदार ग्रोथ देखने को मिली।

Q4FY24 में Reliance Jio का नेट मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 5337 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी ने 4716 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी के नेट मुनाफे में 2.47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में इसने 5,208 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो की कमाई यानी राजस्व में चौथी तिमाही में 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 25,959 करोड़ रुपये रहा। हालांकि मार्केट को उम्मीद थी कि कंपनी 25,800 से लेकर 26,129 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू दर्ज कर सकती है।

पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी ने 23,394 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। जबकि पिछली तिमाही (Q3FY24) में इसने 25,368 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। इस लिहाज से कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2.27 फीसदी की बढ़त हुई है।

खर्च में इजाफा

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के खर्च में भी मार्च तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 10.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी ने वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 18,917 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 17,172 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 18,518 करोड़ रुपये रहा था।

FY24 में कैसी रही जियो की परफॉर्मेंस

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि उसे पूरे वित्त वर्ष 24 (FY24) के दौरान 20,466 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ है, जो कि पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 के मुकाबले 12.4 फीसदी ज्यादा है। FY23 में कंपनी ने 18,207 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

FY24 के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,00,119 करोड़ रुपये रहा, जो कि FY23 के 90,786 करोड़ रुपये से 10.2 फीसदी ज्यादा बैठता है।

शेयरों में भी उछाल

कंपनी के रिजल्ट्स आने से पहले ही आज बाजार बंद हो चुकी थी। लेकिन पूर्वानुमानों को देखते हुए निवेशक पॉजिटिव रहे। आज Reliance Industries के शेयरों में 0.65 फीसदी का उछाल देखा गया। कंपनी के शेयर 2960.60 रुपये पर बंद हुए।

गौरतलब है कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी यानी रिलायंस जियो ने पिछले साल, यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए कम पैसे वाला Jio Bharat 4G मोबाइल फोन, वायरलेस ब्रॉडबैंड Jio AirFiber लॉन्च किया था।

First Published : April 22, 2024 | 5:31 PM IST