कंपनियां

Jio Financial Services Q4 results: जियो फाइनेंशियल का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा, कंपनी ने कमाए 418 करोड़ रुपये

Jio Financial Services Q4 results: पिछली तिमाही यानी Q3FY24 में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट 294 करोड़ रुपये था।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 19, 2024 | 8:00 PM IST

Jio Financial Services Q4 results: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मालिकाना हक वाली फिनटेक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को अपनी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा की। Q4FY24 में कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़कर 311 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही यानी Q3FY24 में यह 294 करोड़ रुपये था।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की आय में मामूली इजाफा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की कुल आय में 1 फीसदी से भी कम का इजाफा हुआ है। Q4FY24 में कंपनी की कुल आय 418 करोड़ रुपये रही। पिछली तिमाही में यह 414 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो FY24 में कंपनी की कुल आय कई गुना बढ़कर 1,855 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि यानी FY23 में यह महज 44 करोड़ रुपये थी।

Also read: Wipro Q4FY24 Results: विप्रो ने उम्मीद से ज्यादा दर्ज किया रेवेन्यू, नेट मुनाफा 7.8 फीसदी गिरा

जियो फाइनेंशियल की ब्याज आय बढ़ी

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में उसकी ब्याज आय (Interest income) 12 करोड़ रुपये बढ़कर 281 करोड़ रुपये हो गई। पिछली तिमाही में यह 269 करोड़ रुपये थी। FY24 में कंपनी की ब्याज आय 900 करोड़ रुपये की भारी-भरकम वृद्धि के साथ 938 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह महज 38 करोड़ रुपये थी।

ब्लैकरॉक के साथ मिलकर जियो फाइनेंशियल स्थापित करेगी एक ज्वाइंट वेंचर

इस सप्ताह की शुरुआत में, जियो फाइनेंशियल ने धन प्रबंधन (wealth management) और ब्रोकिंग व्यवसाय (broking business) स्थापित करने के लिए ब्लैकरॉक के साथ 50:50 के आधार पर ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की। जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक पहले ही परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग में प्रवेश करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर बनाने पर सहमत हो चुके हैं।

जियो फाइनेंशियल का शेयर 2.17 फीसदी गिरा

शुक्रवार को BSE पर, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 370 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, निवेश और फंडिंग, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक आदि कारोबार में लगी है।

First Published : April 19, 2024 | 7:08 PM IST