facebookmetapixel
Gold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरूकेंद्र ने रिलायंस और बीपी से KG-D6 गैस उत्पादन में कमी के लिए 30 अरब डॉलर हर्जाने की मांग की

सप्लाई चेन विस्तार पर ध्यान दे रही रिलायंस

इंडिपेंडेंस ब्रांड नाम से पेश किए गए अपने प्रमुख खाद्य के बारे में कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने अब उत्तर में उसका वितरण शुरू कर दिया है।

Last Updated- June 26, 2023 | 11:26 PM IST
Reliance Industries - RIL

कई उत्पाद पेश करने के बाद रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अब अन्य श्रेणियों में प्रवेश से पहले देश भर में अपनी आपूर्ति श्रृंखला के विस्तार और मजबूती पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस संबंध में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने यह जानकारी दी है।

कंपनी अपने कार्बोनेटेड पेय कारोबार – कैम्पा कोला के लिए अलग आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करेगी, क्योंकि इसके लिए कोल्ड स्टोरेज की भी जरूरत होगी। इसने कैम्पा कोला का उत्पादन करने के लिए बोवोंटो सॉफ्ट ड्रिंक के साथ भी समझौता किया है, लेकिन यह दक्षिण भारत में अपने पेय वितरित करने के लिए अपनी आपूर्ति श्रृंखला का भी उपयोग करेगी।

हालांकि सूत्र ने देश में इसकी मौजूदा खुदरा पहुंच के आंकड़ों के बारे में विस्तार से नहीं बताया। उपभोक्ता क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने घरेलू और व्यक्तिगत देखभाल, प्रमुख खाद्य, चॉकलेट, बिस्कुट और पश्चिमी स्नैक्स जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपने प्रवेश की घोषणा की है।

सूत्र ने कहा कि कंपनी अंततः सभी श्रेणियों में अपनी मौजूद दर्ज करेगी और प्रीमियम पर जोर देने वाली अन्य कंपनियों के विपरीत मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनी लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने उत्पाद की कीमतें कम रखने पर ध्यान केंद्रित करेगी। कार्बोनेटेड पेय और घरेलू एवं व्यक्तिगत देखभाल क्षेत्र में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने उत्पादों को प्रतिस्पर्धा से कम कीमतों पर पेश किया है।

सूत्र ने कहा कि हालांकि कंपनी श्रीलंका की मालिबान बिस्किट मैन्युफैक्चरर्स (मालिबन) के साथ बिस्कुट क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा कर चुकी है और भारतीय उपभोक्ताओं को बिस्कुट की श्रृंखला की पेशकश करेगी, लेकिन इस बात की संभावना है कि वह त्योहारी सीजन (दीवाली के आस-पास) के दौरान ही इस क्षेत्र में उतरेगी।

उन्होंने कहा कि इस बात की भी काफी संभावना है कि उसके डेरी उत्पाद भी खुदरा बिक्री के लिए त्योहारी सीजन के दौरान ही आएं। सूत्र ने कहा कि वितरकों, बड़ा स्टॉक रखने वाले और खुदरा विक्रेताओं को अधिक मार्जिन की पेशकश की जा रही है, लेकिन उन्होंने इस बात पर टिप्पणी नहीं की कि क्या यह नया मार्जिन जारी रहेगा या बाद में इसे वापस ले लिया जाएगा।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने बड़ा स्टॉक रखने वाले जिन लोगों से पहले बात की थी, उन्होंने कहा था कि अन्य एफएमसीजी कंपनियों की पेशकश की तुलना में उन्हें दोगुने मार्जिन से प्रोत्साहित किया जा रहा है। रिलायंस रिटेल फिलहाल छह प्रतिशत की दर पर सुपर स्टॉकिस्ट मार्जिन दे रही है। अन्य एफएमसीजी कंपनियों का मार्जिन 2.95 प्रतिशत से तीन प्रतिशत के दायरे में है।

इंडिपेंडेंस ब्रांड नाम से पेश किए गए अपने प्रमुख खाद्य के बारे में कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने अब उत्तर में उसका वितरण शुरू कर दिया है। उसके बयान में कहा गया था कि ये उत्पाद अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं।

First Published - June 26, 2023 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट