रियल एस्टेट

South Delhi की Real Estate कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप, 18,500 प्लॉट्स की कीमत 5.65 लाख करोड़

बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण दिल्ली के महंगे आवासीय इलाकों में पुनर्विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 26, 2025 | 10:18 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी का दक्षिण दिल्ली इलाका 5.65 लाख करोड़ रुपये मूल्य के करीब 18,500 निजी स्वामित्व वाले आवासीय भूखंडों की मौजूदगी को देखते हुए पुनर्विकास की संभावनाओं से भरपूर है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

वैकल्पिक निवेश कोष गोल्डन ग्रोथ फंड ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण दिल्ली के महंगे आवासीय इलाकों में पुनर्विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली में ए, बी और सी श्रेणी की 42 कॉलोनियों में निजी पक्षों के स्वामित्व वाले लगभग 18,446 आवासीय भूखंड हैं। इन भूखंडों का आकार 125 वर्ग गज से लेकर 1,750 वर्ग गज तक है और इनकी औसत कीमत छह लाख से 15 लाख रुपये प्रति वर्ग गज है।

गोल्डन ग्रोथ फंड के मुख्य कार्य अधिकारी अंकुर जालान ने कहा कि इन जमीनों का मौजूदा बाजार मूल्य करीब 5.65 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

First Published : February 26, 2025 | 10:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)