रियल एस्टेट

Sattva Group का 2024-25 में आवास बिक्री में 85 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य: एमडी विजय अग्रवाल

Sattva Group ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करके पर उसकी कुल बिक्री लगभग 6,500 करोड़ रुपये होगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 30, 2024 | 4:50 PM IST

रियल्टी फर्म सत्वा समूह भारत के आवास बाजार को लेकर उत्साहित है और उसने चालू वित्त वर्ष में आवासीय संपत्तियों की बिक्री में 85 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य तय किया है। कंपनी ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करके पर उसकी कुल बिक्री लगभग 6,500 करोड़ रुपये होगी।

बेंगलुरु स्थित सत्वा समूह ने 2023-24 में 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की। सत्वा समूह के प्रबंध निदेशक (एमडी) विजय अग्रवाल ने कहा, ”हम आवास की मांग को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हम चालू वित्त वर्ष में 6,000-6,500 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करने का लक्ष्य बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले तीन वर्षों में आवास, कार्यालय और होटल परियोजनाओं के निर्माण के लिए 12,000-14,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

First Published : June 30, 2024 | 4:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)