facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

कोविड महामारी के बाद रियल एस्टेट को बैंक और NBFC से मिला भारी फंड, IPO से भी जुटाए ₹400 अरब

कोविड के बाद रियल एस्टेट सेक्टर ने बैंक लोन, एनबीएफसी फंडिंग और आईपीओ से पूंजी जुटाकर अपनी साख मजबूत की और रेटिंग एजेंसियों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल की।

Last Updated- July 29, 2025 | 7:52 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

कोविड महामारी के बाद भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में वित्तीय हालात में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। इस क्षेत्र को बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था (एनबीएफसी) से मिलने वाले ऋण में काफी वृद्धि हुई है। इसके साथ ही इस क्षेत्र की कंपनियों ने बड़े पैमाने पर आईपीओ के माध्यम से भी रकम जुटाई है।

महामारी के बाद बैंकों से क्रेडिट बढ़कर दोगुना

कोविड महामारी के बाद रियल एस्टेट क्षेत्र को बैंक और एनबीएफसी से मिलने वाले ऋण (क्रेडिट) में जबरदस्त इजाफा हुआ है। रियल एस्टेट रिसर्च फर्म कॉलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड के बाद वित्त वर्ष 2021 में बैंकों से रियल एस्टेट क्षेत्र को 17.8 लाख करोड़ रुपये का ऋण मिला था, जो वित्त वर्ष 2025 में दोगुना बढ़कर 35.4 लाख करोड़ हो गया, जबकि इस अवधि में बैंकों द्वारा दिया गया कुल ऋण 109.5 लाख करोड़ रुपये से 66.57 फीसदी बढ़कर 182.4 लाख करोड़ रुपये हो गया।

कुल बैंक ऋण में रियल एस्टेट की हिस्सेदारी भी कोरोना के बाद 16.3 फीसदी से बढ़कर 19.4 फीसदी हो गई है। बैंक ऋण के साथ ही एनबीएफसी से भी रियल एस्टेट को अधिक ऋण मिला। कॉलियर्स के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में एनबीएफसी से रियल एस्टेट को एक लाख करोड़ रुपये का ऋण मिला था, जो वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 1.3 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Also Read: यमुना एक्सप्रेसवे से पनवेल तक: हवाई अड्डों के पास रियल एस्टेट में जबरदस्त बूम, 5 साल में 118% तक उछाल

रियल एस्टेट ने आईपीओ से जुटाई बड़ी रकम

रियल एस्टेट क्षेत्र का आईपीओ के मामले में भी प्रदर्शन अच्छा है। कॉलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के बाद वर्ष 2021 में रियल एस्टेट क्षेत्र ने 6 आईपीओ के माध्यम से 108.5 अरब रुपये जुटाए थे, जबकि 2024 में इससे ज्यादा 9 आईपीओ के माध्यम से 138.1 अरब रुपये जुटाए हैं। इस साल भी रियल एस्टेट का प्रदर्शन अच्छा है। यह क्षेत्र जुलाई तक 7 आईपीओ के माध्यम से 76.3 अरब रुपये जुटा चुका है।

रियल एस्टेट क्षेत्र कोरोना के बाद 30 आईपीओ के माध्यम से कुल 400 अरब रुपये जुटा चुका है। दिलचस्प बात यह है कि रियल एस्टेट आईपीओ फ्लेक्स स्पेस जैसी नई श्रेणियों में विस्तार कर रहे हैं क्योंकि प्रमुख ऑपरेटर विभिन्न शहरों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं और अपनी सार्वजनिक लिस्टिंग योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।

रियल एस्टेट क्षेत्र की साख भी बढ़ी

कॉलियर्स इंडिया की इस रिपोर्ट में कहा गया है महामारी के बाद भारत के अधिकांश आर्थिक क्षेत्रों में जोरदार वापसी हुई है। हालांकि रियल एस्टेट क्षेत्र में सुधार की गति और सीमा अन्य उद्योगों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक स्पष्ट रही है। हाल के वर्षों में भारतीय रियल एस्टेट में क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड के उच्च अनुपात से यह बात स्पष्ट होती है।

रियल एस्टेट क्षेत्र ने क्रेडिट गुणवत्ता मानकों पर व्यापक उद्योग से बेहतर प्रदर्शन किया है। एक प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (सीआरए) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के दौरान अपने रेटेड रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में 23 फीसदी अपग्रेड और केवल 1 फीसदी डाउनग्रेड की सूचना दी है। इसी अवधि में सीआरए द्वारा विभिन्न उद्योगों में रेटिंग अपग्रेड और डाउनग्रेड का प्रतिशत क्रमशः 14 फीसदी और 6 फीसदी रहा।

Outstanding as of March 2016 2017 2018 2019 2020 2021 2022 2023 2024 2025
Total Bank Credit 66.5 71.4 77.3 86.7 103.7 109.5 118.9 136.8 164.3 182.4
Credit to real estate sector 9.2 10.5 11.6 13.6 16.5 17.8 20.2 23.1 31.9 35.4
Share of real estate sector 13.8% 14.7% 15.0% 15.7% 15.9% 16.3% 17.0% 16.9% 19.4% 19.4%

First Published - July 29, 2025 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट