facebookmetapixel
RBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंग

यमुना एक्सप्रेसवे से पनवेल तक: हवाई अड्डों के पास रियल एस्टेट में जबरदस्त बूम, 5 साल में 118% तक उछाल

देश के बड़े हवाई अड्डों के पास रिहायशी जमीनों की कीमतें 5 वर्षों में 118% तक बढ़ीं, जिससे रियल एस्टेट मार्केट में निवेशकों और डेवलपर्स की दिलचस्पी काफी बढ़ी है।

Last Updated- July 14, 2025 | 11:12 PM IST
निर्माण में देरी के बीच नोएडा एयरपोर्ट अगले साल अप्रैल तक उड़ान सेवा शुरू करेगा, Noida airport faces delay, to start commercial flights by April 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश के प्रमुख हवाई अड्डों के आसपास रिहायशी अपार्टमेंट और प्लॉट की कीमतें आसमान छू रही हैं। इनमें पांच वर्षों के दौरान लगभग दोगुने की वृद्धि हो चुकी है। रियल्टी रिसर्च फर्म स्क्वैर यार्ड्स की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली से सटे यमुना एक्सप्रेसवे, पनवेल क्षेत्र, उत्तरी बेंगलूरु और दक्षिणी हैदराबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों के पास के छोटे बाजारों में संपत्ति की कीमतें वित्त वर्ष 21 से वित्त वर्ष 25 के बीच 69 से 90 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। इसी अवधि के दौरान इन शहरों में अपार्टमेंट की औसत कीमतों में 45 से 79 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

इन क्षेत्रों में आवासीय प्लॉटों के मूल्यों में चार साल की अवधि में 84 से 118 प्रतिशत की उछाल आई है। तुलनात्मक रूप से पूरे शहर की बात करें तो आवासीय प्लॉटों की कीमतें 45 से 93 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। स्क्वैर यार्ड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक तनुज शौरी ने कहा, ‘देश में प्रमुख हवाई अड्डों वाले दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु और हैदराबाद जैसे शहरों ने अपने यहां बेहतर सड़कें, रोजगार केंद्रों में वृद्धि और बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे में निवेश किया है। यही वजह है कि यहां रहने के लिए लोग आकर्षित हो रहे हैं।’

फर्म ने कहा कि हवाई अड्डा परियोजना की घोषणाओं के बाद सट्टेबाजी और डेवलपर्स की बढ़ती रुचि के कारण आवासीय, ऑफिस और हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट की परियोजनाओं के साथ-साथ हवाई अड्डे से जुड़े विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) की मांग में तेजी आई है। हवाई अड्डे वाले शहरों में संपत्ति की कीमतों में उछाल से संबंधित यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब पिछले महीने ही अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान 171 सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनैशनल  एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद कुछ दूरी पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना के बाद से हवाई अड्डों के आसपास रहने के प्रति लोगों में डर का माहौल है।

First Published - July 14, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट