प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay
मशहूर रियल्टी कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने व्हाइटफील्ड बेंगलुरु में 4.4 एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन पर कंपनी एक शानदार आवासीय प्रोजेक्ट बनाने की योजना बना रही है, जिससे करीब 950 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। कंपनी ने सोमवार को एक नियमित फाइलिंग में यह जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट में कुल 6 लाख स्क्वायर फीट का निर्माण होगा और इसका ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू लगभग 950 करोड़ रुपये होगा।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की मैनेजिंग डायरेक्टर पवित्रा शंकर ने कहा कि यह जमीन खरीदना कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे हमारा पोर्टफोलियो और मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट कंपनी की योजना को और आगे बढ़ाने में मदद करेगा। ब्रिगेड ग्रुप की स्थापना 1986 में हुई थी और यह भारत की अग्रणी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनियों में से एक है।
बेंगलुरु में मुख्यालय वाली यह कंपनी दक्षिण और पश्चिम भारत में कई प्रोजेक्ट्स बना चुकी है। ब्रिगेड का कारोबार सिर्फ घर बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ऑफिस, रिटेल और होटल बिजनेस में भी सक्रिय है। कंपनी ने इन क्षेत्रों में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। व्हाइटफील्ड का यह नया प्रोजेक्ट ब्रिगेड के लिए एक और बड़ी उपलब्धि होगा, क्योंकि यह इलाका बेंगलुरु का तेजी से बढ़ता हुआ हिस्सा है।
इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ कंपनी को फायदा होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के मौके मिल सकते हैं। साथ ही, यह बेंगलुरु के रियल एस्टेट बाजार को और मजबूती देगा। ब्रिगेड की कोशिश रहती है कि वह अपने प्रोजेक्ट्स में क्वालिटी और लग्जरी का खास ध्यान रखे। इस नए प्रोजेक्ट में भी लोगों को आधुनिक और आरामदायक घर मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि ब्रिगेड ग्रुप पिछले कई सालों से रियल एस्टेट के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस जमीन अधिग्रहण से कंपनी अपनी स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में बढ़ रही है। यह प्रोजेक्ट बेंगलुरु में बढ़ती मांग को पूरा करने में भी मदद करेगा। आने वाले समय में इसके पूरा होने पर शहर का नक्शा और बेहतर होगा।