facebookmetapixel
RBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीमBHEL: महारत्न PSU को ₹15000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, स्टॉक ने दिखाई तेजी28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजह

Real Estate फर्म अजमेरा ने FY25 में की ₹1,080 करोड़ की सेल्स, कंपनी की पाइपलाइन में तीन और नए प्रोजेक्ट

इसके अलावा, FY25 में कंपनी का कलेक्शन 646 करोड़ रुपये रहा, जो 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

Last Updated- April 11, 2025 | 8:22 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay

मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इन्फ्रा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में 1,080 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, कंपनी की चौथी तिमाही (Q4 FY25) में प्री-सेल्स 250 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 13 प्रतिशत कम और पिछली तिमाही की तुलना में 7 प्रतिशत कम है।

इसके अलावा, FY25 में कंपनी का कलेक्शन 646 करोड़ रुपये रहा, जो 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है। Q4 FY25 में कलेक्शन 182 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 8 प्रतिशत कम, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है।

FY25 के दौरान, कंपनी ने अजमेरा विहारा, अजमेरा आइरिस और अजमेरा मरीना जैसे प्रोजेक्ट लॉन्च किए। इसके अलावा, अजमेरा लुगानो एंड फ्लोरेंजा, अजमेरा ईडन एंड अजमेरा मैनहट्टन, अजमेरा ग्रीनफिनिटी और अजमेरा प्राइव जैसे प्रोजेक्ट्स के माध्यम से सस्टेनेंस सेल्स ने भी FY25 में कुल प्री-सेल्स बढ़ोतरी में योगदान दिया।

कंपनी ने अपनी पाइपलाइन में तीन नए प्रोजेक्ट जोड़े हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल लगभग 7,00,000 वर्ग फुट है और अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) 2,300 करोड़ रुपये है। इनमें ऑर्गेनिक, आउटराइट खरीद और सोसाइटी रीडेवलपमेंट शामिल हैं। इसके साथ, कंपनी की कुल लॉन्च पाइपलाइन बढ़कर लगभग 26 लाख वर्ग फुट हो गई है, जिसका GDV 6,800 करोड़ रुपये है।

अजमेरा रियल्टी एंड इन्फ्रा इंडिया के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा, “बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, हमारे रणनीतिक प्रोजेक्ट लॉन्च और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण ने हमारे पोर्टफोलियो में बिक्री की गति बनाए रखी है। हमें उम्मीद है कि नियामक माहौल में सुधार होगा, जिससे प्रोजेक्ट लॉन्च के लिए महत्वपूर्ण मंजूरी मिलेगी और विस्तारित प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो के लॉन्च को तेज किया जा सकेगा। यह उपलब्धि हमारी भविष्य की बढ़ोतरी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और हमारी महत्वाकांक्षी 5 गुना बढ़ोतरी रणनीति का प्रमाण है।”

First Published - April 11, 2025 | 8:15 PM IST

संबंधित पोस्ट