रियल एस्टेट

Macrotech का शुद्ध कर्ज जून तिमाही में 43.5 प्रतिशत बढ़कर 4,320 करोड़ रुपये

Macrotech ने कहा कि शुद्ध कर्ज में वृद्धि भूमि अधिग्रहण और निर्माण में अधिक निवेश के कारण हुई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 18, 2024 | 2:17 PM IST

जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लि. का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 43.5 प्रतिशत बढ़कर 4,320 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि शुद्ध कर्ज में वृद्धि भूमि अधिग्रहण और निर्माण में अधिक निवेश के कारण हुई है।

लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी परियोजनाएं बेचने वाली मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से है। कंपनी ने हाल में निवेशकों को दी जानकारी में कहा कि उसका शुद्ध कर्ज 30 जून, 2024 तक 4,320 करोड़ रुपये था, जबकि 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के अंत में यह 3,010 करोड़ रुपये था। शुद्ध कर्ज 4,320 करोड़ रुपये रहा, जो इक्विटी का 0.24 गुना है और 0.5 गुना की इक्विटी सीमा से काफी नीचे है।

कंपनी ने कहा कि वृद्धि में निवेश के कारण शुद्ध कर्ज बढ़ा है। मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, “जून तिमाही में कारोबार विकास के महत्वपूर्ण स्तर और निर्माण व्यय में उल्लेखनीय वृद्धि के बावजूद हमारा शुद्ध ऋण 4,300 करोड़ रुपये रहा, जो कि इक्विटी का 0.24 गुना है।”

लोढ़ा ने बताया कि कोष की औसत लागत करीब 0.3 प्रतिशत घटकर करीब 9.1 प्रतिशत रह गई। मजबूत आवास मांग के कारण मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,030 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,350 करोड़ रुपये थी।

First Published : August 18, 2024 | 2:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)