रियल एस्टेट

Hero Realty ने 5 एकड़ जमीन 90 करोड़ रुपये में खरीदी

Published by
भाषा
Last Updated- February 25, 2023 | 4:28 PM IST

रियल एस्टेट फर्म Hero Realty Pvt Ltd ने एक आवासीय परियोजना के विकास के लिए गुरुग्राम में 90 करोड़ रुपये में एक भूखंड खरीदा है। प्रॉपर्टी कंसल्टैंट फर्म Cushman & Wakefield ने इस सौदे को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि प्लॉट बेचने वाली फर्म की जानकारी नहीं दी गई है।

Hero Realty ने एक बयान में कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 85 में स्थित पांच एकड़ के इस प्लॉट का सौदा 90 करोड़ रुपये में हुआ है। यहां पर एक आवासीय परियोजना विकसित की जाएगी।

कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) धर्मेश शाह ने कहा कि इस परियोजना के साथ ही Hero Realty ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दस्तक दे दी है। कंपन लुधियाना, मोहाली और हरिद्वार में आवासीय परियोजनाएं विकसित कर चुकी है।

First Published : February 25, 2023 | 4:28 PM IST