रियल एस्टेट

Godrej Properties ने 1,300 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदी

Godrej Properties ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका हैदराबाद में दूसरा भूमि अधिग्रहण है।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 14, 2024 | 1:07 PM IST

रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने 1,300 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता के साथ एक आवास परियोजना विकसित करने के लिए हैदराबाद में लगभग तीन एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 3,500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 350 करोड़ रुपये में 12.5 एकड़ जमीन खरीदकर हैदराबाद संपत्ति बाजार में कदम रखा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका हैदराबाद में दूसरा भूमि अधिग्रहण है। इस भूमि पर कुल विकास क्षमता लगभग 12 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र है जिसमें मुख्य रूप से प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Dwarka Expressway से रियल एस्टेट क्षेत्र में घरेलू, विदेशी निवेश होगा आकर्षित: उद्योग

कंपनी को इस आगामी नई परियोजना से 1,300 करोड़ रुपये की बिक्री होने की उम्मीद है।  गोदरेज प्रॉपर्टीज ने विक्रेता का नाम और इस नए भूमि अधिग्रहण के सौदे का मूल्य नहीं बताया।

First Published : March 14, 2024 | 1:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)