रियल एस्टेट

Eldeco Group हिमाचल प्रदेश में विला बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये निवेश करेगा

कंपनी ने पहाड़ों में उच्च श्रेणी की आवासीय संपत्तियों की मांग को देखते हुए यह परियोजना शुरू की है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 14, 2023 | 4:08 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी एल्डिको समूह हिमाचल प्रदेश में 80 विला वाली एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

कंपनी ने पहाड़ों में उच्च श्रेणी की आवासीय संपत्तियों की मांग को देखते हुए यह परियोजना शुरू की है। दिल्ली के एल्डिको समूह ने इस परियोजना के लिए सिरमौर जिले में 30 एकड़ जमीन खरीदी है और पर्यटक स्थानों पर ऐसी परियोजनाएं विकसित करने के लिए एक अलग अनुषंगी कंपनी ‘टेरा गार्डन’ भी स्थापित की है।

कंपनी ने पहले चरण में 35 विला बिक्री के लिए पेश किए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 5.5 करोड़ रुपये है।

First Published : November 14, 2023 | 4:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)