facebookmetapixel
₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर

Dwarka Expressway से रियल एस्टेट क्षेत्र में घरेलू, विदेशी निवेश होगा आकर्षित: उद्योग

Dwarka Expressway खुला! घर-जमीन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

Last Updated- March 11, 2024 | 6:16 PM IST
Real Estate

जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों ने कहा है कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच द्वारका एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा शुरू होने से इससे दोनों शहरों के बीच का सफर सुगम होने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रियल एस्टेट क्षेत्र में गतिविधियां तेज होंगी और घरेलू तथा विदेशी निवेश आकर्षित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया।

इससे यातायात प्रवाह बेहतर बनेगा और राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली तथा गुरुग्राम के बीच यातायात सुगम होगा। द्वारका एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें से 18.9 किमी का हिस्सा हरियाणा में पड़ता है, जबकि शेष 10.1 किमी दिल्ली में है।

रियल एस्टेट कंपनियों का शीर्ष निकाय नारेडको (नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हरि बाबू ने कहा, “यह ऐतिहासिक परियोजना बेहतर संपर्क के साथ इस क्षेत्र में समावेशी विकास को बढ़ावा देगी और आर्थिक गतिविधियां तेज करने के साथ रियल एस्टेट क्षेत्र में घरेलू और विदेशी निवेश को आकर्षित करेगी।”

अंसल हाउसिंग के निदेशक और क्रेडाई हरियाणा के अध्यक्ष कुशाग्र अंसल ने कहा, ‘‘द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन क्षेत्र के रियल एस्टेट सेक्टर के विकास और संभावनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

इसमें आवासीय और वाणिज्यिक रियल्टी विकास को बढ़ावा देने की हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ, द्वारका एक्सप्रेस-वे में एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के सबसे बड़े रियल एस्टेट केंद्रों में से एक के रूप में उभरने की सभी संभावनाएं हैं।

नारेडको की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे बुनियादी ढांचे के विकास में एक मील का पत्थर है। यह परियोजना बेहतर संपर्क के अलावा गुरुग्राम जिले में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी के साथ, रियल एस्टेट विकास के लिए नए रास्ते खोलती है।

बीपीटीपी ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित मोहन ने कहा, ‘‘द्वारका एक्सप्रेस-वे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा के समय को काफी कम करके रियल एस्टेट क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए तैयार है। आवासीय और वाणिज्यिक, दोनों संपत्तियों की बढ़ती मांग के कारण संपत्ति की कीमतें बढ़ रही हैं, जिससे यह एक आकर्षक निवेश का अवसर दे रहा है।’’

एमआरजी समूह के प्रबंध निदेशक रजत गोयल ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे ने क्षेत्र में रियल एस्टेट के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यह रहने और निवेश करने, दोनों उद्देश्यों के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य बन गया है। आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण 9,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। यह रष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ कम करने के लिए एनसीआर में राजमार्ग विकास के लिए केंद्र की 60,000 करोड़ रुपये की योजना का हिस्सा है।

First Published - March 11, 2024 | 6:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट