भारतीय रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर चाहे कुछ भी कहें, विदेशी कंपनियों को वे अब भी पारस पत्थर नजर आ रही हैं। यही वजह है कि भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में विदेशी निवेश की कतार लगी हुई है। इसी कड़ी में अब मॉरिशस की हेज फंड कंपनी डी शॉ का नाम भी जुड़ गया है। उसने मुंबई की कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर एचडीआईएल की इकाई मैक स्टार मार्केटिंग में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।डी शॉ ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि इस निवेश के बदले मैक स्टार में उसे कितनी हिस्सेदारी हासिल हुई है।
