facebookmetapixel
Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनी

IndiGo में हिस्सेदारी घटाएंगे राकेश गंगवाल, ₹7,028 करोड़ में 3.1% स्टेक बेचने की तैयारी

गंगवाल और सह-संस्थापक राहुल भाटिया के बीच कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर टकराव के बाद, फरवरी 2022 में राकेश गंगवाल ने इंडिगो के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था

Last Updated- August 27, 2025 | 6:24 PM IST
Indigo

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo) के प्रमोटर और सह-संस्थापक राकेश गंगवाल और उनका परिवार ट्रस्ट कंपनी में अपनी 3.1% हिस्सेदारी करीब ₹7,028 करोड़ में बेचने की तैयारी में हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा एक्सेस किए गए एक टर्म शीट के माध्यम से सामने आई है।

ट्रांजैक्शन के पूरा होने के बाद, गंगवाल और उनके परिवार ट्रस्ट की हिस्सेदारी इंडिगो में 7.81% से घटकर 4.71% रह जाएगी। इस बिक्री में कुल 1.21 करोड़ शेयर शामिल होंगे, जिनकी फ्लोर प्राइस ₹5,808 प्रति शेयर तय की गई है, जो कि इंडिगो के मंगलवार को NSE पर बंद भाव ₹6,050 से लगभग 4% कम है।

कौन-कौन हैं इस सौदे के पीछे?

  • इस शेयर बिक्री की प्रक्रिया Goldman Sachs (India), Morgan Stanley India और JP Morgan India जैसे दिग्गज निवेश फर्म्स के माध्यम से की जाएगी। 
  • Chinkerpoo Family Trust, जिसके ट्रस्टी शोभा गंगवाल और JP Morgan Trust Company of Delaware हैं, भी इस हिस्सेदारी की बिक्री में शामिल है।

सौदे की शर्तों के अनुसार, गंगवाल परिवार और उनके नजदीकी रिश्तेदारों पर 150 दिनों तक शेयर बेचने की रोक (lock-up) रहेगी। हालांकि, इस दौरान USD 300 मिलियन या उससे अधिक मूल्य के शेयरों की एक बार में एक निवेशक या समूह को बिक्री की अनुमति होगी, बशर्ते वह निवेशक ऑफर प्राइस पर सहमत हो और लॉक-इन पीरियड की शर्तें माने।

Also Read | गेमिंग बैन से चर्चा में आई नज़ारा टेक्नोलॉजीज ने UK की कंपनी को 18 करोड़ का लोन दिया

अतीत में भी बिक चुकी है बड़ी हिस्सेदारी

  • मई 2025: गंगवाल परिवार ने 5.72% हिस्सेदारी ₹11,564 करोड़ में बेची थी।
  • अगस्त 2024: 5.24% हिस्सेदारी ₹9,549 करोड़ में बेची गई थी।
  • फरवरी 2023: शोभा गंगवाल ने 4% हिस्सेदारी ₹2,944 करोड़ में बेची।
  • सितंबर 2022: राकेश और शोभा गंगवाल ने 2.74% हिस्सेदारी ₹2,005 करोड़ में बेची।

गंगवाल और सह-संस्थापक राहुल भाटिया के बीच कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर टकराव के बाद, फरवरी 2022 में राकेश गंगवाल ने इंडिगो के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और यह ऐलान किया था कि वे अगले पांच वर्षों में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम करेंगे। यह लेन-देन इंडिगो के शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर में एक बड़ा बदलाव लाएगा और एयरलाइन सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी को भी प्रभावित कर सकता है। गंगवाल परिवार का यह कदम उनके घोषित रोडमैप के अनुसार है और यह इंडिगो की भविष्य की रणनीतिक दिशा के लिए भी अहम साबित हो सकता है।

First Published - August 27, 2025 | 6:24 PM IST

संबंधित पोस्ट