भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन (एआईसीपीडीएफ) के इन आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रहा है तीन क्विक कॉमर्स कंपनियां कथित तौर पर प्रतिस्पर्धा-विरोधी कार्यप्रणाली में लिप्त हैं। मामले से अवगत सूत्रों ने यह जानकारी दी है। घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘इस प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के आधार पर महानिदेशक की ओर से औपचारिक जांच का आदेश दिया जाएगा।’
ऐसा पहली बार होगा कि जब प्रतिस्पर्धा नियामक क्विक कॉमर्स कंपनियों के आचरण की जांच कर रहा है। फेडरेशन ने बंडल टेक्नोलजीज, ब्लिंक कॉमर्स और जेप्टो मार्केटप्लेस के खिलाफ भारी छूट, विशेष आपूर्ति और वितरण समझौतों में लिप्त होने की शिकायत की थी।
एआईसीपीडीएफ के अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल ने सीसीआई में याचिका दायर की थी। इसमें आरोप लगाया गया कि देश भर में एक करोड़ छोटे-छोटे किराना स्टोर हैं और क्विक कॉमर्स उनकी आजीविका के साथ-साथ सुपर स्टॉकिस्टों और स्टॉकिस्टों के संचालन को भी प्रभावित कर रहा है।
सूत्रों ने कहा कि एकाधिकार विरोधी नियामक ने शिकायतकर्ता से उपभोक्ता के स्थान, उपकरण के प्रकार या खरीद व्यवहार के आधार पर किसी भी भागीदार द्वारा किसी भी उपभोक्ता से भेदभावपूर्ण दाम वसूले जाने का सबूत मांगा था। उसने किसी भी उत्पाद को लागत मूल्य से कम पर बेचे जाने का सबूत भी मांगा था।
सीसीआई ने वितरक संगठन से एफएमसीजी उद्योग में प्रत्येक क्विक कॉमर्स भागीदार की प्रासंगिक बाजार हिस्सेदारी के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी थी। उसने यह भी स्पष्ट करने को कहा था कि क्या एफएमसीजी कंपनियों का वितरण के लिए कोई विशेष समझौता है।