facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

Q4 Results: एयरटेल के मुनाफे में उछाल, शुद्ध मुनाफा 49.7 फीसदी बढ़ा

Last Updated- May 16, 2023 | 9:59 PM IST
Bharti Airtel

भारती एयरटेल का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 49.7 फीसदी बढ़कर 3,006 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य तौर पर राजस्व वृद्धि और 4जी ग्राहकों के जुड़ने से मुनाफे में तेजी आई। इसके अलावा तिमाही के दौरान 413 करोड़ रुपये के शुद्ध अप्रत्याशित लाभ से भी आंकड़ा बेहतर हुआ।

जनवरी-मार्च, 2022 में कंपनी ने 2,008 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले शुद्ध लाभ 90 फीसदी बढ़ गया और पूरे साल में उसमें 96 फीसदी बढ़ोतरी हुई।

तिमाही के दौरान एयरटेल का राजस्व साल भर पहले के मुकाबले 14.3 फीसदी बढ़कर 36,009 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) तीसरी तिमाही के मुकाबले ​सपाट रहा और एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले यह 8.4 फीसदी बढ़कर 193 रुपये हो गया।

कंपनी का परिचालन मुनाफा 17.6 फीसदी बढ़कर 18,807 करोड़ रुपये हो गया। इसी प्रकार परिचालन मार्जिन 2.9 फीसदी बढ़कर 26.1 फीसदी हो गया।

दिसंबर में कंपनी ने दो सर्कल में अपना न्यूनतम रीचार्ज प्लान (99 रुपये) बंद कर दिया और जनवरी में सात अन्य सर्कल में भी यही किया। बाद में मार्च तक 22 सर्कल में 99 रुपये के बदले 155 रुपये का प्लान शुरू किया गया। कंपनी के कुल राजस्व में 99 रुपये वाले प्लान का योगदान 7 से 8 फीसदी था। विश्लेषकों ने कहा था कि इसका प्रभाव अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दिख सकता है।

एयरटेल 4जी श्रेणी में अपनी बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रही है। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी ने 74 लाख 4जी ग्राहक जोड़े। उसके 4जी ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 22.4 करोड़ हो चुकी है, जो भारत के कुल दूरसंचार ग्राहकों की करीब 67 फीसदी है। हर महीने प्रति ग्राहक औसत डेटा उपयोग 20.3 जीबी पर बना रहा मगर यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 20.2 फीसदी अ​धिक रहा। प्रतिस्पर्धी कंपनी रिलायंस जियो की डेटा खपत 3 फीसदी बढ़कर 23.1 जीबी हो गई थी।

एयरटेल ने कहा कि तिमाही के दौरान उसने अपने नेटवर्क में 12,500 टावर जोड़े ताकि ग्राहकों को बेहतर कवरेज मिल सके। इसके अलावा कंपनी ने अपने नेटवर्क की गुणवत्ता में सुधार लाने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए कई पहल कीं। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का कुल पूंजीगत खर्च बढ़कर 11,436 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर तिमाही में 9,313 करोड़ रुपये रहा था।

एयरटेल ने पिछले ​अक्टूबर में अपनी वा​णि​ज्यिक 5जी सेवाएं शुरू की थीं, जो अब देश के 3,000 शहरों और कस्बों तक पहुंच चुकी हैं।

एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने कहा, ‘यह भी मजबूत तिमाही रही। हमारे समेकित राजस्व में 0.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और एबिटा मार्जिन में 52.2 फीसदी का इजाफा हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार जारी रखेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि इस साल के अंत तक सभी प्रमुख शहरों एवं गांवों तक इसे पहुंचा दिया जाएगा।’

First Published - May 16, 2023 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट