facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

Q4 Results 2024: भारत में Domino’s Pizza बेचने वाली कंपनी का 629 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कमाए 15 हजार करोड़ रुपये

Jubilant FoodWorks Q4FY24 Results: मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी और कीमत में नरमी की वजह से लोगों ने जमकर पिज्जा खाया और कंपनी के नेट मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखा गया।

Last Updated- May 22, 2024 | 4:54 PM IST
Jubilant FoodWorks shares at 52 week high, market gains due to Domino's expansion and better quarterly results Jubilant FoodWorks का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर, डोमिनोज के विस्तार और बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में बढ़त

Jubilant FoodWorks Q4 Results 2024: Domino’s की भारतीय फ्रेंजाइजी कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स ने आज यानी 22 मई को वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का नेट मुनाफा 7 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी और कीमत में नरमी की वजह से लोगों ने जमकर पिज्जा खाया और कंपनी के नेट मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखा गया।

कंपनी ने बयान में कहा कि Q4FY24 में उसका नेट मुनाफा 2,082.45 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 285.42 करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से कंपनी का नेट मुनाफा 629.60 फीसदी बढ़ा है। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 657.09 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। ऐसे में महज तीन महीने में जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 216.92 फीसदी का इजाफा देखा गया है।

बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग के मुताबिक, जुबिलेंट फूडवर्क्स का मार्च तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू YoY 23.85 फीसदी बढ़कर 15,727.97 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,698.47 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में भारत में डॉमिनोड पिज्जा की फ्रेंचाइजी कंपनी का रेवेन्यू 13,781.17 करोड़ रुपये रहा था।

डिविडेंड का भी ऐलान

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 1.20 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) को मंजूरी दे दी है। 30 दिनों के भीतर ही AGM की बैठक होगी। बैंठक में अगर शेयरहोल्डर्स की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी।

टोटल इनकम और खर्च में भी इजाफा

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने चौथी तिमाही में 15,941.26 करोड़ रुपये की कुल आय (Total Income) दर्ज की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,895.99 करोड़ रुपये रही था। इसी तरह, कुल खर्च (Total Expenses) की बात की जाए तो कंपनी ने Q4FY24 में 15,454.75 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि Q4FY23 में यह 12,051.53 करोड़ रुपये रहा था।

पूरे वित्त वर्ष की कैसी रही परफॉर्मेंस

जुबिलेंट फूडवर्क्स का नेट मुनाफा FY24 में 13.32 फीसदी बढ़कर 4,000.73 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यानी FY23 में यह 3,530.34 करोड़ रुपये था।

रेवेन्यू की बात करें तो इसमें भी 9.61 फीसदी का इजाफा हुआ है। FY24 में Jubilant FoodWorks का रेवेन्यू 56,540.88 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में 51,582.47 करोड़ रुपये रहा था।

शेयरों में उछाल

Jubilant FoodWorks की शेयर प्राइस में आज NSE पर 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 478.55 रुपये पर बंद हुए।

First Published - May 22, 2024 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट