facebookmetapixel
Railway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Today: वैश्विक बाजारों की बढ़त से शेयर बाजार में हलचल, HUL और Colgate पर रहेगी नजरColgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसाIIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असर

Q4 Results 2024: भारत में Domino’s Pizza बेचने वाली कंपनी का 629 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कमाए 15 हजार करोड़ रुपये

Jubilant FoodWorks Q4FY24 Results: मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी और कीमत में नरमी की वजह से लोगों ने जमकर पिज्जा खाया और कंपनी के नेट मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखा गया।

Last Updated- May 22, 2024 | 4:54 PM IST
Jubilant FoodWorks shares at 52 week high, market gains due to Domino's expansion and better quarterly results Jubilant FoodWorks का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर, डोमिनोज के विस्तार और बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में बढ़त

Jubilant FoodWorks Q4 Results 2024: Domino’s की भारतीय फ्रेंजाइजी कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स ने आज यानी 22 मई को वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का नेट मुनाफा 7 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी और कीमत में नरमी की वजह से लोगों ने जमकर पिज्जा खाया और कंपनी के नेट मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखा गया।

कंपनी ने बयान में कहा कि Q4FY24 में उसका नेट मुनाफा 2,082.45 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 285.42 करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से कंपनी का नेट मुनाफा 629.60 फीसदी बढ़ा है। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 657.09 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। ऐसे में महज तीन महीने में जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 216.92 फीसदी का इजाफा देखा गया है।

बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग के मुताबिक, जुबिलेंट फूडवर्क्स का मार्च तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू YoY 23.85 फीसदी बढ़कर 15,727.97 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,698.47 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में भारत में डॉमिनोड पिज्जा की फ्रेंचाइजी कंपनी का रेवेन्यू 13,781.17 करोड़ रुपये रहा था।

डिविडेंड का भी ऐलान

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 1.20 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) को मंजूरी दे दी है। 30 दिनों के भीतर ही AGM की बैठक होगी। बैंठक में अगर शेयरहोल्डर्स की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी।

टोटल इनकम और खर्च में भी इजाफा

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने चौथी तिमाही में 15,941.26 करोड़ रुपये की कुल आय (Total Income) दर्ज की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,895.99 करोड़ रुपये रही था। इसी तरह, कुल खर्च (Total Expenses) की बात की जाए तो कंपनी ने Q4FY24 में 15,454.75 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि Q4FY23 में यह 12,051.53 करोड़ रुपये रहा था।

पूरे वित्त वर्ष की कैसी रही परफॉर्मेंस

जुबिलेंट फूडवर्क्स का नेट मुनाफा FY24 में 13.32 फीसदी बढ़कर 4,000.73 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यानी FY23 में यह 3,530.34 करोड़ रुपये था।

रेवेन्यू की बात करें तो इसमें भी 9.61 फीसदी का इजाफा हुआ है। FY24 में Jubilant FoodWorks का रेवेन्यू 56,540.88 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में 51,582.47 करोड़ रुपये रहा था।

शेयरों में उछाल

Jubilant FoodWorks की शेयर प्राइस में आज NSE पर 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 478.55 रुपये पर बंद हुए।

First Published - May 22, 2024 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट