facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Q2 Results: टाटा स्टील समेत इन कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, रेमंड लाइफस्टाइल और जिंदल स्टील पर दबाव

टाटा स्टील ने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) में 833.45 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

Last Updated- November 07, 2024 | 12:51 AM IST
Q2 Results

Q2 Results: टाटा स्टील ने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) में 833.45 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जिसे खर्च में कमी से मदद मिली है। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान कंपनी ने 6,196.24 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में समेकित आधार पर कुल राजस्व 53,904.71 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 3.2 प्रतिशत कम रहा।

राजस्व और शुद्ध लाभ दोनों ही ब्लूमबर्ग के क्रमश: 53,104.3 करोड़ रुपये और 451.7 करोड़ रुपये के अनुमान से आगे रहे। भारत और नीदरलैंड में कम प्राप्तियों के कारण तिमाही आधार पर राजस्व में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछली तिमाही के मुकाबले शुद्ध लाभ 13.1 प्रतिशत कम रहा।

अपोलो हॉ​स्पिटल्स का शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़ा

अपोलो हॉ​स्पिटल्स एंटरप्राइज (एएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में 63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 379 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 24 की इसी अवधि में 233 करोड़ रुपये था।

अस्पताल कारोबार में वॉल्यूम आधारित वृद्धि के कारण लाभ में इजाफा हुआ है। सभी कारोबारों में बेहतर प्रदर्शन के कारण एएचईएल का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 5,589 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी कृष्णन अखिलेश्वरन ने कहा कि अपोलो हेल्थको ने घाटा खत्म कर लिया है।

दूसरी तिमाही में जेबी फार्मा का लाभ 16 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई की फार्मास्युटिकल क्षेत्र की कंपनी जेबी फार्मा ने सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) के दौरान समेकित करोपरांत लाभ में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 175 करोड़ रुपये के इजाफे का बुधवार को ऐलान किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 151 करोड़ रुपये से अधिक है।
वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व बढ़कर 1,001 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में दर्ज 882 करोड़ रुपये के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है।

सितंबर तिमाही में ब्लू स्टार का मुनाफा 35.73 प्रतिशत बढ़ा

एयर कंडीशनिंग और वाणिज्यिक प्रशीतन प्रणाली बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 35.73 प्रतिशत बढ़कर 96.06 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 70.77 करोड़ रुपये रहा था। परिचालन आय 20.39 प्रतिशत बढ़कर 2,275.96 करोड़ रुपये हो गई।

जीई पावर इंडिया को 67 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

जीई पावर इंडिया को सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 66.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 61.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 250.8 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 244.4 करोड़ रुपये रह गई। समीक्षाधीन अवधि के दौरान, कंपनी ने एक साल पहले 286.7 करोड़ रुपये के मुकाबले खर्च घटाकर 235.3 करोड़ रुपये कर दिया।

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का मुनाफा 3,793 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 3,793.02 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 3,781.42 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 4.50 रुपये के पहले अंतरिम लाभांश के भुगतान को भी मंजूरी दी।

जिंदल स्टील ऐंड पावर का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत घटा

जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 38 प्रतिशत गिरकर 860 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में शुद्ध लाभ 1,390 करोड़ रुपये रहा था। जेएसपीएल कि कुल आय इस साल सितंबर तिमाही में घटकर 13,025 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,128 करोड़ रुपये थी।

केपी एनर्जी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में तीन गुना हुआ

केपी एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में तीन गुना होकर 24.93 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 8.18 करोड़ रुपये रहा था। केपी एनर्जी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी इस साल सितंबर तिमाही में बढ़कर 201.99 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 71.48 करोड़ रुपये थी।

रेमंड लाइफस्टाइल का मुनाफा 69.72 प्रतिशत घटा

रेमंड लाइफस्टाइल का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 69.72 प्रतिशत घटकर 42.18 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 139.33 करोड़ रुपये रहा था।

रेमंड लाइफस्टाइल ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 5.27 प्रतिशत घटकर 1,708.26 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,803.38 करोड़ रुपये थी।

First Published - November 7, 2024 | 12:50 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट