अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के प्रमोटर्स ने 8 सितंबर 2023 से 12 जून 2024 के बीच अतिरिक्त 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर कंपनी में अपना स्टेक 73.95 प्रतिशत तक बढ़ा लिया है।
इस संबंध में शुक्रवार को जारी रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, अदाणी ग्रुप (Adani Group) के अधीन कई संस्थाओं ने हिस्सेदारी खरीदने के सौदे की प्रक्रिया को पूरा किया।
इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने 8 से 12 सितंबर, 2023 के बीच 7,703,200 इक्विटी शेयर या 0.68 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। इसके अलावा केम्पास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने 10 से 14 मई, 2024 के बीच 4,825,000 शेयर या 0.42 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
वहीं, एमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट डीएमसीसी (Emerging Market Investment DMCC) ने 21 मई से 21 जून 2024 के बीच 10,495,000 इक्विटी शेयर या 0.92 प्रतिशत स्टेक हासिल किया है।
इससे पहले सितंबर 2023 में अदाणी एंटरप्राइजेज ने ऐलान किया था कि केम्पास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने 21 से 22 अगस्त, 2023 के बीच 0.61 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। वहीं, इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने 30 अगस्त से 7 सितंबर, 2023 के बीच 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
75% से ज्यादा हिस्सेदारी हासिल नहीं कर सकते प्रमोटर्स
भारतीय बाजार नियमों के तहत प्रमोटर्स किसी भी कंपनी में 75 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी हासिल नहीं कर सकती है। हाल ही में और हिस्सेदारी खरीदने के साथ अदानी एंटरप्राइजेज के प्रमोटर इस सीमा के करीब पहुंच गए हैं। इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज का कुल मार्केट कैप (Mcap) 3.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
अदाणी ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में अपने कारोबार का विस्तार करने पर भी काम कर रहा है। इसी कड़ी में अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स ने 10,422 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर हैदराबाद की पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। दो साल पहले इस बाजार में कदम रखने के बाद से समूह द्वारा किसी सीमेंट कंपनी का यह तीसरा अधिग्रहण होगा।
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीद की खबर से पहले बीएसई (BSE) पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 3,269.00 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 1.37 प्रतिशत ज्यादा है।