facebookmetapixel
DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?

भारती एयरटेल, एलेम्बिक फार्मा, टीटागढ़ रेल समेत कई कंपनियों का मुनाफा बढ़ा

Bharti Airtel Q3 results : यूनिटी स्मॉल फाइनैंस बैंक का मुनाफा 79% बढ़कर 110 करोड़ रुपये

Last Updated- February 05, 2024 | 11:05 PM IST
5G spectrum auctions: Airtel buys 97 MHz spectrum worth Rs 6,857 crore in auction

भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 54 फीसदी बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 1,588.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान एयरटेल की एकीकृत परिचालन आय सालाना आधार पर 5.8 फीसदी बढ़कर 37,899.5 करोड़ रुपये हो गई।

इससे पहले दिसंबर, 2022 तिमाही में यह आंकड़ा 35,804.4 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान भारतीय कारोबार से एयरटेल की आय सालाना आधार पर 11.4 फीसदी बढ़कर 27,811 करोड़ रुपये हो गई। देश में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) एक साल पहले के 193 रुपये से 7.7 फीसदी बढ़कर 208 रुपये हो गई।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने मोबाइल सेवाओं की दरों में और बढ़ोतरी की जरूरत बताई है। कंपनी ने जो निवेश किया है, उस पर प्रतिफल अब भी कम यानी 9.4 फीसदी है।

एयरटेल प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को लगभग एक महीने की सेवा के लिए कम से कम 155 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है, क्योंकि कंपनी ने जनवरी, 2023 में दरें 56 फीसदी बढ़ा दी थीं।

दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर लगभग 8 फीसदी बढ़कर 55.1 करोड़ हो गई, जबकि भारत में ग्राहक आधार 7.5 फीसदी बढ़कर 39.7 करोड़ हो गया।

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स का मुनाफा 48 प्रतिशत बढ़ा

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने 31 दिसंबर को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के दौरान 180.45 करोड़ रुपये का करोपरांत लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 48.02 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी ने परिचालन से अपने समेकित राजस्व में 8.06 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की, जो बढ़कर 1,630.57 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह 1,509.02 करोड़ रुपये था।

करोपरांत लाभ में इस वृद्धि का श्रेय कर कटौती, सामग्री की लागत में गिरावट और एबिटा में सुधार को दिया गया है। कंपनी ने पिछली तिमाही के मुकाबले राजस्व में 2.24 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है और साथ ही इसका करोपरांत लाभ 32.13 प्रतिशत बढ़ा है।

एबिटा में पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है, जो बढ़कर 269 करोड़ रुपये हो गया है तथा क्रमिक आधार पर इसमें 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का मुनाफा 91.3 प्रतिशत बढ़ा

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 91.3 प्रतिशत बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 39.22 करोड़ रुपये था।

टीआरएसएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तीसरी तिमाही में शुद्ध राजस्व बढ़कर 954.68 करोड़ रुपये हो गया। यह 2022 में समान अवधि में 766.4 करोड़ रुपये था। टीआरएसएल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन निरंतर परिचालन गति को दर्शाता है।

यूनिटी स्मॉल फाइनैंस बैंक का मुनाफा 79 प्रतिशत बढ़ा

सेंट्रम ग्रुप प्रवर्तित यूनिटी स्मॉल फाइनैंस बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध मुनाफा 79 प्रतिशत बढ़कर 110 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने बयान में कहा कि शुद्ध ब्याज मार्जिन 10.9 प्रतिशत रहने के कारण 257 करोड़ रुपये की आमदनी के चलते बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

जहां बैंक की जमा सालाना आधार पर 163 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,000 करोड़ रुपये को पार कर गई, वहीं इसका शुद्ध अग्रिम 80 प्रतिशत बढ़कर 6,601 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा और शुद्ध एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) घटकर 0.9 प्रतिशत पर आ गया। इसकी कुल आय 208 प्रतिशत बढ़कर 438 करोड़ रुपये हो गई।

जीई टीऐंडडी इंडिया का मुनाफा 49.4 करोड़ रुपये

जीई टीऐंडडी इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का शुद्ध लाभ 49.4 करोड़ रुपये रहा है। जीई टीएंडडी इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तीमाही में कंपनी का राजस्व आठ प्रतिशत बढ़कर 840 करोड़ रुपये रहा। मुनाफा 49.40 करोड़ रुपये रहा जो 2022 की समान अवधि में 4.7 करोड़ रुपये था।

बीएसई का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 108.2 करोड़ रुपये पर

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 108.2 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तीमाही में यह आंकड़ा 51.6 करोड़ रुपये था।

बीएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एक्सचेंज का राजस्व सालाना आधार पर 76 प्रतिशत बढ़कर 431.5 करोड़ रुपये रहा। यह किसी तिमाही में दर्ज उच्चतम राजस्व है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 245 करोड़ रुपये था।

अशोक लीलैंड का मुनाफा बढ़ा

हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में 73 फीसदी की उछाल के साथ 608.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 351.21 करोड़ रुपये रहा था।

वाणिज्यिक वाहनों के वॉल्यूम में बढ़त से लाभ को सहारा मिला। तिमाही में कंपनी का राजस्व 7 फीसदी बढ़कर 11,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का एबिटा इस अवधि में 1,114 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 797 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - February 5, 2024 | 11:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट