REC ltd to lend 1.2 lakh crore for rooftop solar panel
Pradhan Mantri Suryoday Yojana: महारत्न पावर फाइनेंस कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) के शेयरों में आज यानी 24 जनवरी को तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, कंपनी ने 23 जनवरी को कहा कि वह प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत रूफटॉप सोलर पैनल्स लगाने के लिए 1,20,000 करोड़ रुपये तक का लोन देगी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत नोडल एजेंसी बनाया गया है।
कंपनी के शेयर में उछाल
शेयर बाजार के खुलने के कुछ देर में ही कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी का उछाल आया। कंपनी के शेयर आज सुबह बीएई पर 440.75 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में REC Ltd का शेयर पिछले बंद भाव से करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 464.50 रुपये के हाई पर पहुंच गया।
शेयर का अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 477.75 रुपये पर है। कंपनी के शेयर में पिछले एक साल में 253 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: PM Suryodaya Yojana: क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना? कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, कैसे मिलेगा फायदा?
REC Ltd के चेयरमैन ने कही ये बात
आरईसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) विवेक कुमार देवांगन का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के एक दिन बाद आया है। पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान समारोह के बाद उनका पहला निर्णय एक करोड़ लोगों के घरों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल्स योजना को लॉन्च करना था।
कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि इस नई योजना के तहत 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने के लिए एक साल का लक्ष्य दिया गया है।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE)इस योजना को लागू करने के लिए दिशानिर्देशों पर काम कर रहा है,जिसे सरकार जल्द ही जारी करेगी।
दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी को हुआ प्रॉफिट
पावर फाइनेंस कंपनी आरईसी लिमिटेड का दिसंबर 2023 तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3308.42 करोड़ रुपये रहा है।