कंपनियां

REC Q3 results: नेट प्रॉफिट 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3,308.42 करोड़ रुपये पर पहुंचा

REC ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 9,795.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,071.54 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 23, 2024 | 4:27 PM IST

REC Q3 results: सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3,308.42 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,915.33 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 9,795.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,071.54 करोड़ रुपये हो गई।

आरईसी के बोर्ड ने मंगलवार को एक बैठक में अपनी अनुषंगी कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को एक परियोजना आधारित विशेष इकाई (एसपीवी) गठित करने की अनुमति दी है।

First Published : January 23, 2024 | 4:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)