facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

PNB Housing Finance Q2 results: शुद्ध लाभ 45.8% बढ़कर 383 करोड़ रुपये हुआ

PNB Housing Finance की शुद्ध ब्याज आय (NII) 1.85 प्रतिशत बढ़कर 649 करोड़ से 661 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- October 24, 2023 | 6:18 PM IST
FD Rates

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) का समेकित शुद्ध लाभ वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 45.83 प्रतिशत बढ़कर 383 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्तीय वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान 262.63 करोड़ रुपये था। यह वृद्धि बैंक द्वारा अधिक लोन देने और बैंक द्वारा दिए गए लोन की क्वालिटी में सुधार के कारण है।

शुद्ध ब्याज आय (NII) 1.85 प्रतिशत बढ़कर 649 करोड़ से 661 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 4.14 प्रतिशत से घटकर 3.95 प्रतिशत हो गया।

रिपोर्ट की गई तिमाही में, बेंचमार्क ब्याज दर में रीसेट के कारण निर्धारित ऋणों पर 160 करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान हुआ। इस एकबारगी को छोड़कर, हाउसिंग फाइनेंसर का NII एक साल पहले की अवधि से 35 प्रतिशत बढ़ गया।

रिटेल लोन एसेट में मजबूत विस्तार के कारण रिटेल और कॉर्पोरेट एसेट सहित कुल लोन बुक 5.22 प्रतिशत बढ़कर 57832 रुपये से 60852 करोड़ रुपये हो गई।

रिटेल लोन संपत्ति, जो कुल पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा है, एक साल पहले की अवधि में 52124 करोड़ रुपये से 12.18 प्रतिशत बढ़कर 58471 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने आगे कहा कि वह रिटेल लोन में वृद्धि को तेज करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कंपनी का कुल डिस्बर्समेंट Q2FY23 में 3528 करोड़ रुपये से 18.06 प्रतिशत बढ़कर 4165 करोड़ रुपये हो गया।

तिमाही के दौरान बड़े कॉर्पोरेट खाते में रिकवरी के कारण ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) 30 सितंबर, 2023 को 1.78 प्रतिशत थी, जो 30 जून, 2023 को 3.76 प्रतिशत हो गईं।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गिरीश कौसगी ने कहा, बेंचमार्क ब्याज दर में रीसेट के कारण आवंटित लोन पर 160 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि को छोड़कर, रिपोर्ट की गई तिमाही में हाउसिंग फाइनेंसर की शुद्ध ब्याज आय (NII) में साल-दर-साल 35% की वृद्धि हुई।

कंपनी का ऑपरेशन खर्च एक साल पहले के 136 करोड़ रुपये से 24 प्रतिशत बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता रेशियो (capital adequacy ratio) Q2FY24 में 30.38 प्रतिशत था, जिसमें टियर I पूंजी 28.50 प्रतिशत है।

कहने का मतलब है कि बैंक मजबूत वित्तीय स्थिति में है। उसके पास घाटे को सहने और कठिन आर्थिक परिस्थितियों में भी ऑपरेशन जारी रखने के लिए पर्याप्त पैसा है।

First Published - October 24, 2023 | 6:18 PM IST

संबंधित पोस्ट