यूनिकॉर्न फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स ने करीब 4.5 करोड़ डॉलर के एक सौदे के तहत दक्षिणपूर्व एशिया में तेजी से उभरते उपभोक्ता फिनटेक प्लेटफॉर्म फैव का अधिग्रहण किया है। मलेशिया की कंपनी फैव रेस्तरां एवं खुदरा विक्रेताओं को क्यूआर भुगतान एवं लॉयल्टी कैशबैक की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसने 2016 से अब तक दक्षिणपूर्व एशिया में 60 लाख से अधिक ग्राहकों को 40,000 खुदरा विके्रताओं से करीब 40 करोड़ डॉलर बचाने में समर्थ किया है।
इस अधिग्रहण से भारतीय उपभोक्ता भी देश में 3,700 पाइन लैब्स द्वारा समर्थ 5 लाख से अधिक मर्चेंट नेटवर्क पॉइंट पर बचत करने में समर्थ होंगे।
यह अधिग्रहण एशियाई क्षेत्र में दोनों कंपनियों को अपनी वृद्धि को रफ्तार देने में मदद करेगा। इससे खुदरा, एफऐंडबी (खाद्य एवं पेय), फैशन और एफएमसीजी बाजारों में बड़े पैमाने पर उपभोक्ता अवसर पैदा होंगे। पाइन लैब्स से जुडऩे के बाद दक्षिणपूर्व एशिया में फैव की बाजार स्थिति भी सुदृढ़ होगी।
पाइन लैब्स के सीईओ बी अमरीश राउ ने कहा, ‘उपभोक्ताओं के पास उनके भुगतान के प्रकार को लेकर तमाम विकल्प उपलब्ध हैं। लेकिन वे आश्वस्त होना चाहते हैं कि उन्हें हरेक लेनदेन पर बचत हो।’ उन्होंने कहा, ‘फैव उपभोक्ताओं को उनके लेनदेन पर उपहार, कूपन, गिफ्ट कार्ड एवं कैशबैक आदि को सहज तरीके से लागू करने में मदद करती है।’
पूरे एशिया में समूह के समग्र उपभोक्ता प्लेटफॉर्म का नेतृत्व करने के लिए फैव के संस्थापकों की भूमिका को विस्तार दिया जाएगा। फैव भारत सहित दक्षिणपूर्व एशिया में 100 नए कर्मचारियों की नियुक्ति भी करेगी ताकि इस क्षेत्र में नकदी रहित भुगतान और स्मार्ट बचत को बढ़ावा दिया जा सके। कंपनी फैव प्लेटफॉर्म के जरिये नए स्मार्ट भुगतान सुविधाओं को पेश करना भी जारी रखेगी जिससे ग्राहकों को हरेक खरीदारी पर अधिकतम मूल्य एवं आनंद मिल सके।
अगस्त 2020 में फैव ने सिंगटेल और डीबीएस बैंक के साथ साझेदारी करने की घोषणा की थी। इससे करीब 5 लाख सिंगापुरवासियों को फैव पार्टनर स्टोरों में भुगतान के लिए सिंगटेल डैश और पेलाह! ई-वॉलेट के इस्तेमाल की सुविधा मिलती है।
फैव फिलहाल मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया के 35 शहरों में परिचालन कर रही है। फैव ऐप को भारत के सभी प्रमुख शहरों में शुरू किया जाएगा। भारत में इसी साल फैव ऐप की शुरुआत ऐसे समय में होगी जब यूपीआई के जरिये भुगतान में लगातार वृद्धि हो रही है और मार्च 2021 तक करीब 2.7 अरब लेनदेन हुए। पिछली दो तिमाहियों के दौरान पाइन लैब्स ने यूपीआई लेनदेन में 171 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
पिछले साल पाइन लैब्स ने निवेश किया था और फैव के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की थी। फैव पाइन लैब्स का दूसरा अधिग्रहण है। साल 2019 में उसने एमेजॉन के निवेश वाली गिफ्ट कार्ड प्रौद्योगिकी स्टार्टअप क्विकक्लिवर का अधिग्रहण 11 करोड़ डॉलर में किया था।