facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

पीक 15 ने प्रताप स्नैक्स में अपनी 47% हिस्सेदारी बेची, ऑथम और माही केला बने नए खरीदार

शेयर खरीद समझौते के अनुसार संजय डांगी परिवार की अगुआई वाली ऑथम प्रातप स्नैक्स के 1.02 करोड़ शेयर और केला 11 लाख शेयर 746 रुपये के भाव से खरीदेंगे।

Last Updated- September 27, 2024 | 10:24 PM IST
Peak 15 sold its 47% stake in Pratap Snacks, Authum and Mahi Banana became the new buyers पीक 15 ने प्रताप स्नैक्स में अपनी 47% हिस्सेदारी बेची, ऑथम और माही केला बने नए खरीदार

प्राइवेट इक्विटी कंपनी पीक 15 (पूर्व नाम सिकोया कैपिटल) ने इंदौर स्थित प्रताप स्नैक्स (पीएसएल) में अपनी लगभग पूरी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी ऑथम इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर और माही मधुसूदन केला को बेच दी है। पीक 15 ने यह हिस्सेदारी 847 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है।

शेयर खरीद समझौते के अनुसार संजय डांगी परिवार की अगुआई वाली ऑथम प्रातप स्नैक्स के 1.02 करोड़ शेयर और केला 11 लाख शेयर 746 रुपये के भाव से खरीदेंगे।

सौदे का कुल मूल्य 846 करोड़ रुपये है। ये दोनों 864 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 63 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए खुली पेशकश भी लाएंगे।

खुली पेशकश की कीमत और पीक 15 को मिलने वाली रकम 1,046 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य से कम है। इस सौदे के बाद पीक 15 प्रताप स्नैक्स से बाहर निकल जाएगी।

कंपनी ने पीएसएल में 2011 में पहली बार निवेश किया था और उसके बाद कई बार निवेश कर चुकी है। अब जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार पीएसएल से इसके संस्थापक मेहता और कामत परिवार निकलने पर विचार कर रहे हैं। उनकी कंपनी में इस समय 17 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी है।

First Published - September 27, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट