facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

पीक 15 ने प्रताप स्नैक्स में अपनी 47% हिस्सेदारी बेची, ऑथम और माही केला बने नए खरीदार

शेयर खरीद समझौते के अनुसार संजय डांगी परिवार की अगुआई वाली ऑथम प्रातप स्नैक्स के 1.02 करोड़ शेयर और केला 11 लाख शेयर 746 रुपये के भाव से खरीदेंगे।

Last Updated- September 27, 2024 | 10:24 PM IST
Peak 15 sold its 47% stake in Pratap Snacks, Authum and Mahi Banana became the new buyers पीक 15 ने प्रताप स्नैक्स में अपनी 47% हिस्सेदारी बेची, ऑथम और माही केला बने नए खरीदार

प्राइवेट इक्विटी कंपनी पीक 15 (पूर्व नाम सिकोया कैपिटल) ने इंदौर स्थित प्रताप स्नैक्स (पीएसएल) में अपनी लगभग पूरी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी ऑथम इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर और माही मधुसूदन केला को बेच दी है। पीक 15 ने यह हिस्सेदारी 847 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है।

शेयर खरीद समझौते के अनुसार संजय डांगी परिवार की अगुआई वाली ऑथम प्रातप स्नैक्स के 1.02 करोड़ शेयर और केला 11 लाख शेयर 746 रुपये के भाव से खरीदेंगे।

सौदे का कुल मूल्य 846 करोड़ रुपये है। ये दोनों 864 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 63 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए खुली पेशकश भी लाएंगे।

खुली पेशकश की कीमत और पीक 15 को मिलने वाली रकम 1,046 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य से कम है। इस सौदे के बाद पीक 15 प्रताप स्नैक्स से बाहर निकल जाएगी।

कंपनी ने पीएसएल में 2011 में पहली बार निवेश किया था और उसके बाद कई बार निवेश कर चुकी है। अब जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार पीएसएल से इसके संस्थापक मेहता और कामत परिवार निकलने पर विचार कर रहे हैं। उनकी कंपनी में इस समय 17 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी है।

First Published - September 27, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट