facebookmetapixel
रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञसाइबर सिक्योरिटी पर शिक्षित करना लंबी प्रक्रिया, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा सुरक्षा कवच

परनो ने रिटेलरों पर दबाव बनाया

रेडिको खेतान की शिकायत पर कार्रवाई, व्हिस्की ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए मिलीभगत का आरोप

Last Updated- January 06, 2025 | 11:22 PM IST
pernord ricard

एक सरकारी दस्तावेज के अनुसार, भारतीय प्रतिस्पर्धा निरोधक जांचकर्ताओं ने दिसंबर में परनो रिका के कार्यालय पर छापा मारा था, क्योंकि उन्हें पता चला कि फ्रांसीसी शराब निर्माता कंपनी ने अपने व्हिस्की ब्रांड को बढ़ावा देने और प्रतिस्पर्धी की अनदेखी करने के लिए एक राज्य के खुदरा विक्रेताओं के साथ मिलीभगत की है।

हाल के वर्षों में शराब क्षेत्र में सबसे बड़ी कार्रवाई के तहत, दिसंबर में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के अधिकारियों ने तेलंगाना राज्य में परनो के कार्यालय पर छापा मारा था। भारतीय प्रतिस्पर्धी रेडिको खेतान द्वारा 2022 में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद इसे छापेमारी को बढ़ावा मिला। रेडिको ने परनो पर रेडिको व्हिस्की ब्रांड का स्टॉक न रखने के लिए खुदरा विक्रेताओं के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया गया था।

यह जांच और छापेमारी वैश्विक रूप से उसके सबसे बड़े बाजार भारत में परनो के लिए नई नियामकीय और कानूनी चुनौती है। परनो कथित रूप से आयात का कम मूल्यांकन करने के लिए भारत से 25 करोड़ डॉलर की कर मांग का विरोध कर रही है तथा नई दिल्ली शहर की शराब नीति के उल्लंघन की जांच का भी सामना कर रहा है।

शिवास रीगल जैसे ब्रांडों की निर्माता परनो ने रॉयटर्स को एक बयान में बताया कि वह भारतीय कानूनों का पालन करती है और उसे प्रतिस्पर्धा विरोधी जांच से संबंधित किसी भी सरकारी दस्तावेज के बारे में जानकारी नहीं है। बयान में कहा गया है, ‘हमें विश्वास है कि मौजूदा जांच प्रक्रिया में हम अनुपालन पर अमल करने में सफल रहेंगे।’

First Published - January 6, 2025 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट