OYO के स्वामित्व वाली ‘वेडिंग्ज डॉट इन’ ने गुरुवार को लेमन ट्री होटल्स के साथ रणनीतिक गठजोड़ की घोषणा की। कंपनी को उम्मीद है कि इससे मांग और बिक्री में वृद्धि के साथ आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस गठजोड़ से दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, भुवनेश्वर, मुबंई और पुणे सहित देश के 40 से अधिक स्थानों में स्थित लेमन ट्री होटल्स के भोज और आयोजन स्थलों की बुकिंग बढ़ाने में मदद मिलेगी।
‘Weddingz.in’ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो विवाह स्थलों और संबंधित सेवाओं की पेशकश करता है। आतिथ्य क्षेत्र (hospitality sector) की कंपनी OYO ने 2018 में इसका अधिग्रहण किया था।
एक बयान के मुताबिक, ‘लेमन ट्री के आयोजन स्थलों को Weddingz.in के प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। इससे उसे प्रति माह 19 लाख से अधिक संभावित ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी।’