facebookmetapixel
Viasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलानसेंसेक्स, निफ्टी अभी पिछले साल के ऑलटाइम हाई से पीछे, भारतीय शेयर बाजार में अवसर

OYO ने पूरा किया जी6 हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण

अधिग्रहण से ओयो के एबिटा में वित्त वर्ष 26 तक 2,000 करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान; अमेरिका और कनाडा में 1,500 फ्रैंचाइज होटल जुड़े

Last Updated- December 24, 2024 | 11:23 PM IST
OYO

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली ओयो ने ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट से 52.5 करोड़ डॉलर में अमेरिका की जी6 हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण किया है। यह कंपनी मोटेल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांडों का संचालन करती है। इस सौदे से वित्त वर्ष 26 में ओयो के एबिटा में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की वृद्धि होने का अनुमान है।

कंपनी ने कहा कि आने वाले वित्त वर्ष में मोटेल 6 से 630 करोड़ रुपये से ज्यादा का एबिटा मिलने की उम्मीद है जो उसके एकीकरण का पहला पूरा साल होगा। ओयो के ग्लोबल सीबीओ और विलय एवं अधिग्रहण के प्रमुख अंकित टंडन ने कहा, ‘हमें लगता है कि अमेरिका में अपनी दमदार ब्रांड फ्रैंचाइज, विकास की क्षमता और तालमेल के कारण यह मूल्यसंवर्धक अधिग्रहण होगा। यूरोप में हमारी सफलता, जहां हमने अपने वेकेशन होम कारोबार के लिए रणनीतिक तालमेल के जरिये एबिटा को लगभग तीन गुना कर दिया है, ने हमें मूल्य सृजन के लिए स्पष्ट कार्य योजना प्रदान की है।’

इस अधिग्रहण से रितेश अग्रवाल के नेतृत्व वाली कंपनी में अमेरिका और कनाडा में लगभग 1,500 फ्रैंचाइज होटल जुड़ गए हैं और उत्तरी अमेरिका में इसकी मौजूदगी बढ़ी है। इस संयुक्त इकाई से तीन अरब डॉलर का सकल बुकिंग मूल्य सृजित होने की उम्मीद है जिसमें जी6 हॉस्पिटैलिटी का योगदान करीब 1.7 अरब डॉलर होगा। कई महीनों से चल रहा यह अधिग्रहण ऐसे समय हुआ है, जब आईपीओ की तैयारी में जुटी आतिथ्य-सत्कार क्षेत्र की इस यूनिकॉर्न कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के दौरान 229 करोड़ रुपये का अपना पहला शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

ओयो ने ओयो वेकेशन होम्स (ओवीएच) ब्रांड के तहत रणनीतिक अधिग्रहण के जरिये यूरोप में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है। यूरोप, अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया में इसकी 1,84,000 से अधिक संपत्तियां हैं। फर्म के पोर्टफोलियो में वेकेशन होम प्रबंधन कंपनी डैनसेंटर भी शामिल है, जो डेनमार्क, स्वीडन, नॉर्वे और जर्मनी में 12,000 संपत्तियों का प्रबंधन करती है। ओयो ने 2019 में इसका अधिग्रहण किया था।

First Published - December 24, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट