facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

GST नोटिस पर अदालत पहुंच रहीं ऑनलाइन गेमिंग फर्में

ज्यादातर फर्मों ने DGGI द्वारा भेजे गए पूर्व कारण बताओ नोटिस को अदालत में दी है चुनौती

Last Updated- September 26, 2023 | 10:18 PM IST
Inter-departmental committee to be set up to ensure compliance with online gaming platforms ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से अनुपालन सुनिश्चित करने को अंतर-विभागीय समिति की होगी स्थापना

वस्तु एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने पैसे वाले ऑनलाइन गेम खिलाने वाली कई फर्मों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी के आरोप में नोटिस भेजे हैं। कई फर्में नोटिस को चुनौती देने अदालत भी पहुंच गई हैं। उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि सभी प्रमुख गेमिंग फर्मों को नोटिस जाने के बाद जीएसटी की कुल बकाया रा​शि 1.5-2 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक हो सकती है।

देश की तीन यूनिकॉर्न गेमिंग कंपनियों में से दो- ड्रीम 11 और गेम्स 24×7 को पहले ही शुरुआती नोटिस भेजे जा चुके हैं। तीसरी कंपनी एमपीएल है, जिसे अभी नोटिस नहीं मिला है लेकिन कंपनी को जानने वालों ने कहा कि इसे भी अगले हफ्ते तक नोटिस मिल जाएगा।

नोटिस पाने वाली अन्य कंपनियों में बेंगलूरु की गेम्सक्राफ्ट और हेड डिजिटल वर्क्स शामिल हैं। जानकारों ने कहा कि गेम्स 24×7 को 20,000 करोड़ रुपये का शुरुआती नोटिस पहले ही भेजा जा चुका है और 5,000 करोड़ रुपये का नोटिस हेड डिजिटल वर्क्स को भी जा चुका है।

एक बड़ी गेमिंग फर्म के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘अ​धिकतर बड़ी गेमिंग फर्में अगले हफ्ते तक कर नोटिस मिलने का अंदेशा जता रही हैं। जीएसटी का कुल बकाया 1.5-2 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक हो सकता है। सरकार को उम्मीद है कि कंपनियां शुरुआत में अपने बकाये का 20 फीसदी हिस्सा चुका देंगी। ऐसा नहीं हुआ तो कंपनियों के कुछ अधिकारियों को जेल भी भेजा जा सकता है।’

आयकर विभाग कंपनियों को उनकी बकाया रकम के बारे में बताने के लिए कारण बताओ नोटिस से पहले एक शुरुआती नोटिस भेजता है। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पहले ही खबर दी थी कि करीब 80 ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप में कर नोटिस का सामना करना पड़ सकता है।

इस साल जुलाई में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने के जीएसटी परिषद के निर्णय के बाद नोटिस भेजे जा रहे हैं। कौशल आधारित खेलों वाले गेमिंग प्लेटफॉर्म में फिलहाल प्लेटफॉर्म शुल्क पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी दिया जा रहा है। 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहे नए नियमों में कौशल या मौके के खेलों के बीच कोई अंतर नहीं किया गया है।

सूत्रों ने कहा कि इन नोटिसों को चुनौती देने के लिए कई कंपनियां कानून का सहारा ले रही हैं। उदाहरण के लिए ड्रीम 11 की प्रवर्तक कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने कर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है।

टीएमटी लॉ प्रै​क्टिस में मैनेजिंग पार्टनर अ​भिषेक मल्होत्रा ने कहा, ‘फिलहाल ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां इन नोटिस को अदालतों में रिट याचिका के जरिये ही चुनौती दे सकती हैं। डीआरसी-01ए के माध्यम से भेजे गए शुरुआती नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका को जल्दबाजी कहकर खारिज किया जा सकता है। लेकिन सीजीएसटी अ​धिनियम, 2017 की धारा 73 या 74 के तहत भेजे गए कारण बताओ नोटिस के विरुद्ध रिट याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार की जा सकती है।’

ड्रीम 11 के ऊपर गेम्सक्राफ्ट से काफी ज्यादा बकाया हो सकता है। गेम्सक्राफ्ट को पिछले साल सितंबर में 21,000 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया नोटिस भेजा गया था। खबरों के अनुसार ड्रीम 11 पर 25,000 से 40,000 करोड़ रुपये के बीच बकाया हो सकता है। वित्त वर्ष 2022 में ड्रीम 11 को 142 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था और उसकी परिचालन आय 3,841 करोड़ रुपये रही थी।

इस बीच गेम्सक्राफ्ट को भेजा गया नोटिस कर्नाटक उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। उस आदेश को राजस्व विभाग ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। इस महीने की शुरुआत में शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी और अगले महीने की शुरुआत में इस मामले पर सुनवाई करने का निर्णय किया है। इस मामले में शीर्ष अदालत का निर्णय ऑनलाइन गेमिंग की जांच के लिए नजीर बन सकता है।

उद्योग के एक अधिकारी ने नाम जा​हिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि राजस्व विभाग द्वारा कंपनियों को उनकी आय से 2-3 गुना ज्यादा रकम के जीएसटी नोटिस भेजे गए हैं। इतनी रकम चुका पाना कंपनियों के लिए मुमकिन ही नहीं है।

डीजीजीआई उन कसीनो कंपनियों पर भी सख्ती दिखा रहा है, जिन पर कर नहीं चुकाने का आरोप है। पिछले हफ्ते डेल्टा कॉर्प को 11,139 करोड़ रुपये का कर नोटिस मिला था। इसमें बकाया जीएसटी के साथ ही ब्याज और जुर्माना भी लगाया गया है।

First Published - September 26, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट