facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

ओला इले​क्ट्रिक ने जुटाए 30 करोड़ डॉलर, मूल्यांकन में भी हो सकता है इजाफा

Last Updated- May 22, 2023 | 8:52 PM IST
Electric 2 Wheelers: Now buying electric two wheeler will be expensive, subsidy cut

ओला इले​क्ट्रिक ने निवेश के नए चरण में 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। दोपहिया इलेक्ट्रिक बनाने वाली इस कंपनी का मूल्यांकन इस निवेश के बाद बढ़कर 6 अरब डॉलर हो सकता है। निवेश सौदे की कागजी कार्यवाही कुछ हफ्ते में पूरी हो जाएगी। इससे पहले जनवरी में कंपनी ने 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 20 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

कंपनी ने यह रकम एक अग्रणी सॉवरिन फंड कंपनी की अगुआई वाले निवेशकों से हासिल की है और अन्य निवेशकों की प्रतिक्रिया भी काफी उत्साहजनक रही। ओला इलेक्ट्रिक में सबसे पहले 25 करोड़ डॉलर का निवेश करने वाले सॉफ्टबैंक ने इस चरण में भागीदारी नहीं की। ओला के प्रवक्ता ने पूंजी जुटाए जाने पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

पिछली बार ओला इले​क्ट्रिक ने टेकने प्राइवेट वेंचर्स (Tekne Private Ventures), अल्पाइन ऑपर्च्युनिटी फंड (Alpine opportunities Fund), इडलवाइस (Edelweiss) आदि निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर हासिल किए थे। आठ चरणों में कंपनी अभी तक 86.6 करोड़ डॉलर का निवेश प्राप्त कर चुकी है।

नए निवेश को कंपनी अपने दोपहिया वाहनों की उत्पादन क्षमता 5 लाख से बढ़ाकर 20 लाख सालाना करने पर लगाएगी। साथ ही वह उन्नत सेल रसायन बैटरी संयंत्र लगाएगी, जिसके लिए वह पहले ही उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) के तहत पात्रता हासिल कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी 2024 में इले​क्ट्रिक कार संयंत्र लगाने पर भी काम कर रही है।

कंपनी ने सालाना 1 करोड़ दोपहिया वाहन (जो देश में सालाना बिकने वाली दोपहिया वाहनों का करीब 50 फीसदी है) तैयार करने की योजना बनाई है। अपने वाहनों की जरूरत पूरी करने के लिए वह बैटरी उत्पादन क्षमता भी 20 गीगावाट घंटा से बढ़ाकर 100 गीगावाट घंटा करेगी।

ओला की मौजूदा आय दर 1.2 अरब डॉलर है और 18 महीने में ही इसके इले​क्ट्रिक दोपहिया कारोबार का एबिटा सकारात्मक हो गया है। कंपनी देश में इले​क्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। वाहन पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल में ओला इले​क्ट्रिक के 21,560 दोपहियों का पंजीकरण (बिक्री इससे कहीं ज्यादा हुई) हुआ, जो कंपनी की शुरुआत से अभी तक का सबसे अ​धिक आंकड़ा है। इसके साथ ही कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 34 फीसदी हो गई है। इस दौरान एथर, एम्पियर, ओकिनावा, हीरो इले​क्ट्रिक और टीवीएस जैसी प्रतिस्पर्द्धी कंपनियों की बिक्री घटी है।

ओला इलेक्ट्रिक ने वाहन बिक्री की महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है और साल के अंत तक वह 10 लाख वाहनों का आंकड़ा पार करना चाहती है। इस समय इसके 3 लाख वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में इले​क्ट्रिक मोटरसाइकिल भी पेश कर सकती है।

Also read: समिति की रिपोर्ट से अदाणी के शेयरों में आई तेजी, 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर फिर से पहुंच गया एमकैप

कंपनी अपने किफायती इले​क्ट्रिक स्कूटर पर भी काम कर रही है जो जुलाई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 84,999 रुपये से कम होगी। ओला को इससे भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

ओला इले​क्ट्रिक को अन्य इले​क्ट्रिक दोपहिया विनिर्माताओं की तरह चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इनमें से सबसे प्रमुख चुनौती फेम 2 के तहत मिलने वाली सब्सिडी में कटौती है। सरकार ने फेम 2 के तहत स्कूटर पर मिलने वाली सब्सिडी घटाकर एक तिहाई कर दी है। सब्सिडी नहीं मिलने से प्रीमियम स्कूटरों पर कंपनियों को 40,000 से 50,000 रुपये तक चोट लग सकती है और इतनी चोट वे खुद सहने को तैयार नहीं होंगी। ऐसे में दाम कम रखने के तमाम उपायों के बाद भी उन्हें कीमतों में 10 से 15 फीसदी तक इजाफा करना पड़ सकता है।

First Published - May 22, 2023 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट